NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
गुजरात टाइटन्स का विजय रथ रोकने में कामयाब रही सनराइजर्स हैदराबाद, SRH ने 8 विकेट से जीता मैच

आईपीएल 2022 का 21वां मुकाबला मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मुकाबले में गुजरात टाइटन्स का विजय रथ रोकते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार जीत दर्ज की। आईपीएल 2022 में गुजरात की ये पहली हार है, जबकि हैदराबाद ने दूसरा मैच जीता है। इस मैच में गुजरात को हैदराबाद ने 8 विकेट से करारी शिकस्त दी।

हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने कप्तान हार्दिक पांड्या के शानदार अर्धशतक के दम पर 162 रन बनाए और हैदराबाद के सामने जीत के लिए 163 रनों का लक्ष्य रखा।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी शानदार रही। दूसरी पारी में शुरुवात से ही हैदराबाद की टीम मजबूत नज़र आई कप्तान केन विलियमसन ने भी अपनी टीम के लिए अर्धशतक जड़ा और 46 गेंदों पर 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 57 रन बनाए और टीम ने 19.1 ओवर में ही 2 विकेट खोकर 163 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया। हैदराबाद के निकोलस पूरन ने भी तूफानी पारी खेली और सिर्फ 18 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों के दम पर 34 रन बनाए। केन विलियमसन को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।