सनराइजर्स ने जीता लगातार तीसरी मैच, मार्करम और त्रिपाठी रहे मैच के हीरो

आईपीएल 2022 के 25वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हरा दिया है। 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स ने 13 गेंद शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया। राहुल त्रिपाठी टीम की जीत के हीरो रहे, उन्होंने 71 रनों की तुफानी पारी खेली।

लक्ष्य का पीछा करते हुए हुए सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 39 रन के स्कोर पर हैदराबाद ने दो विकेट खो दिए थे। केन विलियमसन 17 और अभिषेक शर्मा 3 रन के स्कोर पर आउट हो गए थे। दो विकेट गिरने के बाद राहुल त्रिपाठी और एडेन मार्करम ने तीसरे विकेट के लिए 94 रनो की साझेदारी कि और मैच को सनराइजर्स की ओर मोड़ दिया।

राहुल त्रिपाठी ने महज 37 बॉल पर 6 छक्के और 4 चौके की मदद से 71 रन की तूफानी पारी खेली। वहीं एडेन मार्करम ने 6 चौके एवं चार छक्के की मदद से नाबाद 68 रन बनाए, मार्करम ने मैच की समाप्ति छक्के के साथ की। कोलकाता की ओर से आंद्रे रसेल ने दो और पैट कमिंस ने एक विकेट हासिल किया।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए आठ विकेट पर 175 रन बनाए। नीतीश राणा ने सबसे ज्यादा 54 रनों का योगदान दिया। राणा की पारी में 6 चौके और दो छक्के शामिल रहे। आंद्रे रसेल ने भी 25 गेंदों पर चार छक्कों एवं इतने ही चौके की मदद से नाबाद 49 रनों की पारी खेली। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से टी। नटराजन ने सबसे ज्यादा तीन और उमरान मलिक ने दो खिलाड़ियों को आउट किया।