सुपरनोवाज ने वेलोसिटी को हरा कर तीसरी बार जीता WT20 चैलेंज, 4 रनो से मैच किया अपने नाम

महिला टी20 चैलेंज (Womens T20 Challenge 2022) का फाइनल मुकाबला सुपरनोवाज और वेलोसिटी के बीच पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में सुपरनोवाज ने वेलोसिटी को एक रोमांचक मैच में 4 रनो से हारकर तीसरी बार ट्रॉफी अपने नाम किया। इस मुकाबले में डिएंड्रा डॉटिन ने ऑल राउंड प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।

इस मुकाबले में वेलोसिटी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी सुपरनोवाज की टीम ने डॉटिन की शानदार 62 रनों की पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 165 रन का स्कोर बनाया। जवाब में 166 रनो का पीछा करने उतरी वेलोसिटी की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 161 ही बना सकी और सुपरनोवाज ने यह मुकाबला 4 रनो से जीत लिया।

सुपरनोवाज से मिले 166 रनों के लक्ष्य के जवाब में वेलोसिटी की शुरुआत बेहद खरबा रही और वेलोसिटी ने 11 ओवर में 64 रन के स्कोर पर ही अपने पांच विकेट गंवा दिए। टीम के लिए लॉरा वुलफ़ार्ट टॉप स्कोरर रहीं, जिन्होंने नाबाद 65 रनों की पारी खेली। टीम ने जब 117 रन के स्कोर पर 8 विकेट गवा दिए तब ऐसा लग रहा था की सुपरनोवाज बड़ी आसानी से यह मुकाबला जीत जाएगी। मगर लॉरा वुलफ़ार्ट ने सिमरन बहादुर (20) के साथ मिलकर 9वें विकेट के लिए 44 रनो की साझेदारी की और मैच में रोमांच भर दिया।

वेलोसिटी को अंतिम ओवर में जीत के लिए 17 रनो की जरुरत थी। मगर अंतिम गेंद तक चले इस मुकाबले को सुपरनोवाज ने जीत लिया। वेलोसिटी के लिए शेफ़ाली वर्मा (15), यास्तिका भाटिया (13), किरण नवगिरे (0), नटकान चंथाम (6) और कप्तान दीप्ति शर्मा (2) कुछ खास कमाल नहीं कर सकी और इसके बाद पूरी टीम 161 रन ही बना सकी।