सुप्रिम कोर्ट ने लगाई अतिक्रमण पर रोक, कल होगी सुनवाई
जहांगीरपुरी इलाके में एनडीएमसी द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ शुरू कि गई कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने याचिका दायर होने के बाद रोक लगा दी है। जानकारी के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर अगली सुनवाई कल होगी और सुनवाई तक यथास्थिति बनाए रखने के लिए भी कहा है। अतिक्रमण हटाने वाले अभियान के खिलाफ जायर याचिका पर कल यानी बृहस्पतिवार को सुनवाई होगी।
वहीं, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद फिलहाल उत्तरी दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह ने कार्रवाई पर रोक लगाने को कहा है। उत्तरी दिल्ली नगर निगम की ओर से अतिमक्रमण हटाने की कार्रवाई रोक दी गई है। इसके साथ ही नॉर्थ एमसीडी के कमिश्नर ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बारे में कहा कि, हमें अभी पता चला है। हम पहले आदेश को पढ़ेंगे फिर उसके अनुसार काम करने को कहा है।
सुप्रिम कोर्ट के आदेश के बाद मलबा हटाने का काम भी बंद कर दिया गया और निगम के कमिश्नर ने इस बात की पुष्टि की है।
आपकों बता दें कि दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जंयती पर हुई हिंसा के बाद इस इलवाके में एनडीएमसी ने अतिक्रमण के खिलाफ आज सुबह 10 से कार्रवाई शुरू कि और लेकिम कार्यवाही के खिलाफ दिल्ली सुप्रिम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई। इसके बाद कोर्ट ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही पर कल तक के लिए रोक लगाने का आदेश दिया है।