NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
सुप्रीम कोर्ट ने नोएडा के ट्विन टावर को ढहाने की नई समयसीमा 28 अगस्त तय की

सुप्रीम कोर्ट ने नोएडा (उत्तर प्रदेश) के सेक्टर 93ए स्थित सुपरटेक के 40-मंज़िला ट्विन टावर को ढहाने के लिए शुक्रवार को एक सप्ताह का अतिरिक्त समय दे दिया। टावर 21 अगस्त के बजाय 28 अगस्त को ढहाए जाएंगे।

कोर्ट ने ‘किसी भी खराबी या मौसम संबंधित समस्याओं के मामले में’ 29 अगस्त-4 सितंबर तक 7-दिन का बफर भी दिया है।

इससे पहले नोएडा पुलिस भी एडिफिस कंपनी को एनओसी दे चुकी है। कंपनी का कहना है कि शुक्रवार से टावर में विस्फोटक लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

आपको बता दें कि हरियाणा के पलवल से रोजाना 200 किलो विस्फोटक नोएडा पुलिस की निगरानी में दो गाड़ियों में भर कर लाया जाएगा और कुल 3700 किलो विस्फोटक ट्विन टावर में लगाए जाएंगे।

इसके लिए ट्विन टावर में तकरीबन 10000 छेद V शेप में किए गए हैं जिनमें जिलेटिन को छड़ें और डेटोनेटर रखे जाएंगै।

विस्फोटक ग्राउंड फ्लोर से लेकर 1 और 2 फ्लोर तक तो लगातार विस्फोटक रखे जाएंगे। लेकिन उसके बाद 2-2 फ्लोर का गैप देकर जैसे दूसरे के बाद चौथे पर और छठे क बाद आठवें, 10वें, 12वें और 14वें फ्लोर और इसी तरह से 32 फ्लोर तक लगाए जाएंगे।