NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
व्हाट्सएप्प पर सुप्रीम कोर्ट का करारा जवाब : लोगों की निजता पैसों से ज्यादा अहम?

सुप्रीम कोर्ट ने व्हाट्सएप्प की नई प्राइवेसी पॉलिसी को चुनौती दी। कोर्ट ने कहा कि भले ही आपकी कंपनी अरबों की होगी लेकिन लोगों को पैसों से ज्यादा अपनी अपनी निजता ज्यादा एहमियत रखती हैं। चीफ जस्टिस ने इस प्राइवेसी पॉलिसी को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर वॉट्सऐप, फेसबुक और केंद्र से जवाब मांगा है।

“अदालत ने वरिष्ठ वकील श्याम दीवान की उस दलील का भी समर्थन किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत में डेटा प्रोटेक्शन को लेकर कोई कानून नहीं है। चीफ जस्टिस बोबडे, जस्टिस एएस बोपन्ना और जस्टिस वी रामासुब्रमण्यम की बेंच ने एक सुर में कहा कि मिस्टर दीवान की दलील से हम प्रभावित हैं। ऐसा कानून प्रभाव में लाना चाहिए। व्हाट्सएप्प अपनी नई प्राइवेसी के तहत भारतीयों का डेटा शेयर करेगा। इस डेटा शेयरिंग को लेकर भारतीयों में आशंकाएं हैं।”

सुप्रीम कोर्ट ने यूरोप की तुलना में भारत में प्राइवेसी स्टैंडर्ड की हालत खराब करने को लेकर व्हाट्सएप्प से जवाब मांगा है। वॉट्सऐप ने इस पर कहा कि यूरोप में प्राइवेसी को लेकर खास कानून हैं। अगर भारत में भी वैसे ही कानून हों तो हम उनका भी पालन करेंगे।

भास्कर में छपी खबर के अनुसार “व्हाट्सएप्प यूजर जो कंटेंट अपलोड, सबमिट, स्टोर, सेंड या रिसीव करते हैं, कंपनी उसका इस्तेमाल कहीं भी कर सकती है। कंपनी उस डेटा को शेयर भी कर सकती है। यह पॉलिसी 8 फरवरी 2021 से लागू होनी थी, लेकिन विवाद बढ़ने के बाद डेडलाइन को बढ़ाकर 15 मई कर दिया गया है। पहले दावा किया गया था कि अगर यूजर इस पॉलिसी को एग्री नहीं करता है तो वह अपने अकाउंट का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा। हालांकि, बाद में कंपनी ने इसे ऑप्शनल बताया था।”

वहीं सरकार ने सोशल मीडिया पर किसान आंदोलन के बारे में फेक न्यूज़ और आपत्तिजनक टिपण्णी को लेकर चिंता जताई थी।

राज्यसभा में IT मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद ने कहा था, ‘हम सोशल मीडिया का सम्मान करते हैं। इसने आम लोगों को ताकत दी है। डिजिटल इंडिया प्रोग्राम में भी सोशल मीडिया की भूमिका काफी अहम है, लेकिन अगर इससे फेक न्यूज और हिंसा को बढ़ावा मिलता है तो हम कार्रवाई करेंगे। फिर वो ट्विटर हो या कोई प्लेटफार्म।’

जाने व्हाट्सएप्प के नए फीचर में क्या है, जिससे लोगो की निजता पर खतरा हैं :

नई पॉलिसी में फेसबुक और इंस्टाग्राम का इंटीग्रेशन ज्यादा है और अब यूजर्स का पहले से ज्यादा डेटा फेसबुक के पास होगा. वॉट्सऐप का डेटा पहले भी फेसबुक के साथ शेयर किया जा रहा था। लेकिन कंपनी ने साफ कर दिया है कि फेसबुक के साथ व्हाट्सएप्प और इंस्टाग्राम का इंटीग्रेशन ज्यादा रहेगा।



Read Also: उर्वशी रौतेला ने गौतम गुलाटी संग रचाई शादी, क्या बोले एक्टर?


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn & WhatsApp