20 हज़ार से ज्यादा वोटों से जीते सुप्रियो, कहा TMC के लिए दे सकता हूं जान

तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की बालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव में डंका बजा दिया है। तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता बाबुल सुप्र‍ियो ने बालीगंज से शानदार जीत दर्ज की है। शुरुआती दौर से ही उन्होंने यहां पर अच्छी-खासी बढ़त बनाये रखा था और अंतत वह जीत भी गए। इस सीट पर भाजपा के उम्मीदवर तीसरे स्थान पर रहे। वही दूसरे स्थान पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की सायरा शाह हलीम को सुप्रियो ने 20,038 वोटों से हरा द‍िया।

सुप्रियो ने जीत के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, “मैं जिस भी पार्टी में रहता हूं, उस पार्टी के लिए जान भी देता हूं। मुझे यह साबित करने की कोई जरूरत नहीं है। मैंने पहले BJP के लिए 2 गोल किए है, अब मैं TMC के लिए 10 गोल करूंगा। 20,000 ज्यादा वोटों से मिली जीत को मैं ममता बनर्जी और TMC संगठन को समर्पित करता हूं।”

बंगाल में चुनाव के बाद न होने पाए हिंसा: भाजपा विधायक

वहीं, BJP विधायक अग्निमित्र पॉल ने कहा कि बाबुल सुप्रियो की जीत का अनुमान पहले से था, किया घोष ने भी अच्छी लड़ाई लड़ी। उन्होंने कहा कि हम पुलिस, प्रशासन और चुनाव आयोग से आग्रह करते हैं कि राज्य में हिंसा पर रोक लगाए। चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल में हिंसा नहीं होनी चाहिए। पॉल ने कहा कि, “जरूर कुछ कमी रह गई इसी वजह से ये परिणाम आ रहे हैं, मगर हम इन कमियों को सुधारेंगे। ये जनता का फैसला है जिसका हम स्वागत करेंगे। बंगाल में हिंसा तो अभी भी होगी क्योंकि तृणमूल का मतलब है ही हिंसा। मैं शत्रुघ्न सिन्हा को जीत की बधाई देती हूं।”