NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
सुर कोकिला लता मंगेशकर को हुआ कोरोना, मुंबई के अस्पताल में ICU में हुईं भर्ती

दुनिया जगत में सुर कोकिला के नाम से मशहूर लता मंगेशकर कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। जिसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं परिवार के सदस्य ने जानकारी देते हुए बताया कि लता दीदी को कोरोना के मामूली लक्षण हैं। लता दीदी की उम्र को देखते हुए उन्हें अस्पताल के आईसीयू में दाखिल कराया गया है। कोविड के चलते लता मंगेशकर को निमोनिया हो गया है, जिसे कोविड निमोनिया कहते हैं।

दरसअल लता मंगेशकर शनिवार रात से ही ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। कोरोना की वजह से उनकी हालत बहुत अच्छी नहीं बताई जा रही है।

वहीं मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि लता मंगेशकर कोरोना संक्रमित है। लेकिन उनकी कंडीशन स्टेबल है। ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। उनकी उम्र 92 वर्ष है। साथ ही बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कू करते हुए कहा कि उन्हें लता दीदी के अस्वस्थ होने का समाचार मिला है। उन्होंने जल्द उनके स्वस्थ होने की कामना की।

इसके साथ ही महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेन्द्र फडणवीस ने भी लता मंगेशकर के जल्द स्वस्थ होने की दुआ की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि लता दीदी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।