राहुल गांधी के वैष्णो देवी के दर्शन करने पर बीजेपी के तंज का सुरजेवाला ने दिया जवाब, जानिए क्या कहा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी जम्मू के दो दिवसीय दौरे पर पहुंच चुके है। अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान राहुल गांधी माता वैष्णो देवी की पैदल यात्रा करेंगे और शाम को आरती में भी हिस्सा लेंगे। राहुल गांधी के दौरे पर सियासत भी गरमा चुकी है।

भाजपा ने इसे राजनीतिक स्टंट बताया और कहा कि राहुल गांधी की माता वैष्णो देवी के दर्शन करने की ये योजना केवल ‘टोकन हिंदुत्व’ है। और अब कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा पर पलटवार किया है।

रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी को जरूरत पड़ी तो कंधे पर बैठाकर ले जाएंगे। ANI न्यूज़ एजेंसी से बातचीत के दौरान सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी अगर 13 किलोमीटर पैदल चलकर वैष्णो देवी माता के द्वार पर जाना चाहते हैं तो भाजपा को क्या ऐतराज है? मोदी जी भी राहुल जी के साथ जाएं, वे (पीएम) बुजुर्ग हैं, उनका भी हाथ पकड़कर ले जाएंगे। जरूरत पड़ी तो कंधे पर बैठाकर ले जाएंगे।

बता दें कि एक महीने में राहुल गांधी की जम्मू-कश्मीर की यह दूसरी यात्रा है। इससे पहले राहुल गांधी ने 9-10 अगस्त को कश्मीर का दौरा किया था। राहुल ने माता खीर भवानी मंदिर और हजरत दरगाह शरीफ में पूजा किया था। इस दौरान उन्होंने श्रीनगर में पार्टी के नए कार्यालय का उद्घाटन किया था और पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत भी की थी।