ज्ञानवापी के दो तहखानों का सर्वे पूरा, सुरक्षा के लिए तैनात हैं 1500 से ज्यादा जवान

वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में टीम ने परिसर में बने दूसरे तहखाने का सर्वे पूरा कर लिया है। जिसकी वीडियोग्राफी करवाई गई है। हालांकि इन तहखानों में क्या मिला है क्या नहीं इस बात की कोई जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।

सर्वे टीम ने ज्ञानवापी का सर्वे सुबह 8 बजे से शुरू किया। जिसमें एडवोकेट कमिश्नर अजय मिश्र और वादी-प्रतिवादी पक्ष के 52 लोग परिसर के अंदर गए। टीम ने सभी के मोबाइल बाहर जमा करा दिए थे। तहखाने में बिजली व्यवस्था नहीं है, इसके लिए टीम बैटरी लाइट लेकर गई। जहां सबसे पहले ग्राउंड फ्लोर पर ग्रिल के पास वीडियोग्राफी की।

वहीं दूसरी तरफ काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालु को गेट नंबर-1 से रास्ता दिया गया है। टीम ने ज्ञानवापी के पास गेट नंबर-4 को बंद किया है। वहीं सुरक्षा के लिहाज़ से आसपास के घरों की छतों पर रूफ टॉप फोर्स तैनात की गई है।

प्रशासन द्वारा ज्ञानवापी परिसर के चारों तरफ 500 मीटर तक पब्लिक की एंट्री बंद करा दी है। एक किमी. के दायरे में 1500 से ज्यादा पुलिस-पीएसी के जवान तैनात हैं। ये सर्वे लगभग दोपहर 12 बजे तक चलेगा।

वहीं खबर है कि इस सर्वे के बीच मुख्यमंत्री योगी भी वाराणसी दौरे पर हैं। वे पीएम मोदी की प्राथमिकता वाले विकास के कामों की अफसरों के साथ समीक्षा करने पहुंचे हैं।

सर्वे को लेकर शुक्रवार को वाराणसी डीएम कौशलराज शर्मा ने हिंदू और मुस्लिम दोनों पक्षों के साथ बैठक की। उन्होंने सर्वे के दौरान दोनों पक्षों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

मामले की पूरी जानकारी के लिए बता दें कि वाराणसी की सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में 18 अगस्त 2021 को दिल्ली की रहने वाली राखी सिंह और बनारस की रहने वाली लक्ष्मी देवी, सीता साहू, मंजू व्यास और रेखा पाठक की ओर ने एक याचिका दाखिल की गई थी।

जिसमें कहा गया कि ज्ञानवापी परिसर में हिंदू देवी-देवताओं का स्थान है। ऐसे में ज्ञानवापी परिसर में मां शृंगार गौरी के नियमित दर्शन-पूजन की अनुमति दी जाए। इसके साथ ही परिसर स्थित अन्य देवी-देवताओं की सुरक्षा की बात भी याचिका में कही गई।