NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता हुई रक्षा बंधन पर भावुक, शेयर की बचपन की तस्वीर

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आज भी लोगों के दिलों में रहते है।उनकी फिल्में बेहद कमाल की है और लोग उन्हें मिस भी करते है। उनकी बहनें भी आए दिन उनकी याद में पोस्ट शेयर करती रहती हैं। वहीं जब आज रक्षाबंधन है तो ऐसे मौके पर भाई की याद आना स्वभाविक है। उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने रक्षाबंधन के इस अवसर पर सोशल मीडिया पर अपने भाई को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है ।

श्वेता सिंह कृति ने इंस्टाग्राम पर भाई सुशांत सिंह राजपूत की याद में एक बचपन की तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में सुशांत अपनी बहन श्वेता के साथ खड़े हुए है। उन्होंने ब्लैक पैंट और मल्टी रंग की टी शर्ट पहनी हुई है। वही उनकी बहन ने वाइट-पिंक ड्रेस पहनी हुई है।

इस तस्वीर को देख प्रशंसकों का भी दिल भर आया है। वे भी इस तस्वीर पर कमेंट कर रहे हैं। एक प्रशंसक ने लिखा ‘Our Shushant will always remain alive in our। hearts’, तो दूसरे ने लिखा है ‘रूह से जुड़े रिश्तों पर फरिश्तों के पहरे होते है, कोशिशें कर लो तोड़ने की ये और भी गहरे होते हैं।’

श्वेता सिंह कृति ने इस तस्वीर के शीर्षक में लिखा ‘Love You Bhai, we will always be together’.

बतादे, सुशांत सिंह राजपूत पिछले साल 14 जून को अपने घर में मृत पाए गए थे। उनकी इस तरह अचानक हुई मौत से उनका परिवार आज भी नहीं उबर पाया है। सुशांत की आखरी फ़िल्म ‘दिल बेचारा’ थी।