NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
कांग्रेस छोड़ सुष्मिता ने थामा तृणमूल कांग्रेस का दामन, सिब्बल बोले- सब कुछ जानकर भी पार्टी अनजान

कांग्रेस पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है। पूर्व कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव ने पार्टी से इस्तीफ़ा देने के बाद ममता बनर्जी का दामन थाम लिया है। सुष्मिता देव तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल हो गईं है। सोमवार को कोलकाता में उन्‍होंने TMC की सदस्‍यता ग्रहण की और इस मौके पर टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव और सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी मौजूद रहे।


बता दें कि इस साल असम में हुए विधानसभा चुनाव के समय गठबंधन में सीटों के बंटवारे से सुष्मिता देव नाराज हो गईं थी और उन्होंने पार्टी छोड़ने तक की धमकी दी थी।

सुष्मिता देव ने आज ही दिया कांग्रेस से इस्तीफा

सुष्मिता देव ने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी छोड़ने की जानकारी दी थी। उन्होंने रविवार को बीती रात सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा सौंपा और सोमवार सुबह अपने ट्विटर अकाउंट का प्रोफाइल बदलकर कांग्रेस की पूर्व सदस्य कर दिया था। साथ ही उन्होंने महिला कांग्रेस अध्यक्ष पद के आगे भी पूर्व लगाया है।

सुष्मिता देव सिंह को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का बेहद करीबी माना जाता था। हालांकि उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया है इसका कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कांग्रेस की कार्यशैली को लेकर सवाल खड़े किये है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सुष्मिता देव ने हमारी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। युवा नेता छोड़ते हैं जबकि हम ‘बुजर्ग’ (पुराने नेता) पार्टी को मजबूत करने के लिए प्रयास करते हैं तो उसके लिए भी कसूरवार ठहराया जाता है। सिब्बल ने दावा किया कि पार्टी सब कुछ जान कर भी अनजान है।