NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
सुर्खियों में हैं सुष्मिता सेन और एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल, वजह कर देगी हैरान

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपनी लाइफ स्टाइल और अपने रिलेशन को लेकर हमेशा चर्चओं मे बनी रहती हैं। दरअसल सुष्मिता सेन की बेटी रिनी सेन ने एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के मिस यूनिवर्स बनने के 28 साल पुरे होने के मौके पर एक गेट-टुगेदर पार्टी होस्ट की थी। इसमें उनके भाई राजीव सेन की पत्नी चारू आसोपा अपनी 6 महीने की बेटी जियाना सेन के साथ पहुंची थीं और फैमिली के तमाम लोग शामिल हुए थे। खास बात ये थी कि इस पार्टी में सुष्मिता सेन के एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल भी पहुंचे थे, जिन्होंने सभी का ध्यान खींचा था। इसके बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल के बीच फिर से नजदीकियां बढ़ने लगी हैं।

https://www.instagram.com/p/Cd3TOTcNlox/?utm_source=ig_web_copy_link

बता दें एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने साल 1994 में मिस यूनिवर्स का ताज पहना था। हाल ही में उनको इस खिताब को अपने नाम किए हुए 28 साल पूरे हुए हैं। इस खास मौके पर उनके फैमिली मैंबर्स, फ्रेंड और फैंस ने उन्हें बधाई दी।

https://www.instagram.com/p/CdBA5fXNunh/?utm_source=ig_web_copy_link

सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इसमें गेट-टुगेदर पार्टी में शामिल होने वाले लोग नजर आ रहे हैं। इसी तस्वीर में रोहमन शॉल भी दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर के साथ सुष्मिता सेन ने लिखा है, ‘रिनी सेन इस अद्भुत और यादगार शाम के लिए धन्यवाद। प्यार, हंसी, परिवार और दोस्तों की कंपनी में इससे बेहतर कुछ और नहीं हो सकता!’

https://www.instagram.com/p/Cd3KOd9N8UV/?utm_source=ig_web_copy_link

सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक अन्य पोस्ट में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि वह अपने भाई राजीव सेन और भाभी चारू आसोपा की बेटी के जियाना सेन के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं। सुष्मिता सेन ने इनके साथ लिखा है, ‘बुआ की जान और वीआईपी मेहमान जियाना सेन ने घर आकर अपनी ‘सेक्सी’ को मिस यूनिवर्स बनने के 28 साल की बधाई दी। चारू आसोपा और राजीव सेन मैं आपसे वादा करती हूं कि ये रोमांस बस अभी शुरू हुआ है। इतना प्यारा देने के लिए आप सभी का शुक्रिया। मैं इस दिन को अपनी फैमिली, फ्रेंड्स और आप सबके साथ मनाया। गुलदस्तों, लेटर्स चॉकलेट्स और पोस्ट्स के लिए धन्यवाद। 28 साल और प्यार अभी जारी है।’

https://www.instagram.com/p/CXVqz3vtwnu/?utm_source=ig_web_copy_link

वर्क फ्रंट की बात करें तो सुष्मिता सेन इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव हैं। सुष्मिता सेन की वेब सीरीज ‘आर्या’ और ‘आर्या 2’ को काफी पसंद किया गया और उनकी रोल की भी काफी तारीफ हुई थी।

https://www.instagram.com/p/CX0v-ZHNna1/?utm_source=ig_web_copy_link