शाही स्नान को लेकर भड़की स्वारा- ‘हर भारतीय जो तबलीगियों पर खफ़ा था.. ज़रा खुद से ये पूछे सवाल

कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कई राज्यों से सख्त कदम उठाए है, इसी दौरान वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच उत्तराखंड के हरिद्वार में महाकुंभ का आयोजन किया गया है जहां लोगों की भारी भीड़ उमड़ी है। शाही स्नान की तस्वीरों में देखा जा सकता है कि लोग कोविड गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ा रहे हैं। इस धार्मिक आयोजन में उमड़ रही भीड़ पर कई लोग सोशल मीडिया के जरिए सरकार और प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं।

वहीँ हर मुद्दे पर बेबाक मत रखने वाली अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी समाचार एजेंसी एएनआई की कुछ तस्वीरें, जिसमें शाही स्नान के दौरान भीड़ की झलक दिख रही है, शेयर की है और कहा है कि जो लोग तबलीगियों से नाराज़ थे, अब खुद से सवाल क्यों नहीं पूछते।

स्वरा भास्कर ने ट्विटर पर पत्रकार अभिनव पांडे का एक ट्वीट रीट्वीट करते हुए लिखा है, ‘हर भारतीय जो तबलीगियों पर खफ़ा था.. ज़रा खुद से ये सवाल पूछे।’ स्वरा भास्कर ने जो ट्वीट रीट्वीट किया है, उसमें शेयर तस्वीरों में लोग महाकुंभ के दौरान कोविड गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं।

गौरतलब है कि जब भारत में पिछले साल मार्च के महीने में कोरोना के मामले बढ़ने शुरू हुए थे तब तबलीगी जमात चर्चा में आया था। लॉकडाउन के दौरान दिल्ली के मुख्यालय में तबलीगी जमात का सम्मेलन हुआ था जिसमें करीब 2000 लोगों ने भाग लिया था। सम्मेलन में शामिल होने वालों में से कई लोगों के कोविड पॉजिटिव होने की रिपोर्ट्स आईं थीं और कुछ लोगों की मौत भी हुई थी। इस मामले के सामने आने के बाद टीवी चैनलों से लेकर सोशल मीडिया पर तबलीगी जमात की खूब आलोचना हुई थी।

ये भी पढ़ें-अम्बेडकर जयंती: जानिए बाबा साहेब की कुछ अनोखी बातें।