NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
Bigg Boss 16 में साजिद खान की एंट्री से भड़कीं स्वाति मालीवाल -कहा ‘यह गलत है, इन्हें शो से हटाया जाए’

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बिग बॉस 16 में फिल्ममेकर साजिद खान को लिए जाने पर कहा है, “यह पूरी तरह गलत है।”

साजिद खान पर ‘मीटू’ आंदोलन के दौरान कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे।

मालीवाल ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘‘साजिद खान के खिलाफ 10 महिलाओं ने ‘मीटू’ आंदोलन के दौरान यौन शोषण के आरोप लगाए थे। ये सभी शिकायतें साजिद की घिनौनी मानसिकता को दिखाती है। अब ऐसे आदमी को बिग बॉस में जगह दी गयी है जो कि पूरी तरह गलत है। मैंने अनुराग ठाकुर जी को पत्र लिखा है कि साजिद खान को इस कार्यक्रम से हटवाएं।’’

बता दें कि, काफी लंबे समय के बाद साजिद खान ने फिल्म इंडस्ट्री में वापसी की है। वह पिछले 4 साल से घर पर बेरोजगार बैठे थे, जब साजिद खान पर कई महिलाओं ने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, इसके बाद साल 2018 में इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न डायरेक्टर्स एसोसिएशन द्वारा साजिद को एक साल के लिए निलंबित कर दिया गया था।