‘विश्व की सबसे लंबी यात्री ट्रेन’ के रिकॉर्ड का स्विट्ज़रलैंड ने किया दावा; वीडियो सामने आया

एक स्विस रेलवे ऑपरेटर ने दुनिया की सबसे लंबी यात्री ट्रेन का रिकॉर्ड बनाने का दावा किया है। ऑपरेटर ने शनिवार को 100 डिब्बों वाली 1.9 किलोमीटर लंबी ट्रेन चलाई।

ट्रेन ने करीब एक घंटे के समय में अपनी 25 किलोमीटर की यात्रा पूरी की और यह ट्रेन यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज रुट से होकर गुज़री जिसमें 22 घुमावदार टनल थीं।

https://twitter.com/dw_culture/status/1586405753321136135?s=20&t=hFHjUWDMt4ejRsEWyLDwkQ

ये ट्रेन 1,910 मीटर (6,266-फुट) लंबा है। यह 25 अलग-अलग मल्टी-यूनिट ट्रेनों या 100 कोचों को जोड़कर बनी है।

इस ट्रेन की क्षमता 4550 सीटों की है जिसे एक साथ 7 ड्राइवर शानदार क्वार्डिनेशन के साथ चलाते हैं। इस कामयाबी के साथ स्विट्जरलैंड अब दुनिया की सबसे लंबी यात्री ट्रेन चलाने वाला देश हो गया है।

RhB के एक प्रवक्ता ने बताया कि इससे पहले सबसे लंबी ट्रेन का अनौपचारिक रेकॉर्ड 1990 के दशक में बेल्जियम की एक ट्रेन का था, जो कई सौ मीटर लंबी थी। इस रेकॉर्ड को 175वीं वर्षगांठ के जरिए खास बनाया गया है।