NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
स्विट्जरलैंड -भारत : प्यार के चक्कर में पाकिस्तान की जेल में बंद आशिक का चार सालों बाद हुआ वतन वापसी

आजकल किसी के प्यार में पड़ने के लिए सोशल मीडिया सबसे आसान रास्ता है। इसी सोशल मीडिया के माध्यम से एक लड़की के प्यार में पड़ कर सॉफ्टवेयर इंजीनियर पाकिस्तान की जेल जा पहुंचा था जो अब चार साल बाद रिहा होकर भारत वापस लौट आया है।

बताया जा रहा है कि प्रशांत वेडम नाम का यह लड़का स्विजरलैंड की रहने वाली एक स्वप्रिता नाम की लड़की से सोशल मीडिया के जरिए पहले बातचीत शुरू की और फिर दोनों में प्यार हो गया। दोनों ने एक दूसरे का दामन थामने का भी फैसला कर लिया था, जिसके बाद 11 अप्रैल 2017 को प्रशांत स्वप्रिता से मिलने के लिए स्विजरलैंड के लिए निकल गया। लेकिन वह उसके पास कभी पहुंच ही नहीं पाया।

खबर के मुताबिक प्राशांत का स्विट्जरलैंड जाने का प्लान पाकिस्तान से अफगानिस्तान फिर तजाकिस्तान से होकर जाने का था लेकिन वो अपने सफर के पहले ही पड़ाव पाकिस्तान फौजियों के हत्थे चढ़ गया जिसके बाद उसे जेल में डाल दिया गया।

उधर, आठ दिनों तक प्रशांत का कोई खबर नहीं मिलने के बाद 19 अप्रैल 2017 को प्रशांत के परिवार ने पुलिस थाने में उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। परिवार ने पुलिस को बताया कि प्रशांत 11 अप्रैल से मिसिंग है।

प्रशांत का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल

हालांकि, पुलिस द्वारा मामले की छानबीन शुरू करने से पहले ही प्रशांत का एक वीडियो सामने आया। इस वीडियो में प्रशांत ने अपनी गर्लफ्रेंड से मुलाकात करने के लिए स्विजरलैंड निकलने और पाकिस्तान फौजियों द्वारा गिरफ्तार होने की भी बात कही थी। इस विडियो में उसने खुद को लाहौर जेल में बंद होने की बात भी बताई थी। प्रशांत को पाकिस्तान के जेल में होने की बात पता चलने के परिजनों ने मामले में केंद्र सरकार से मदद मांगी थी।

फिलहाल, प्रशांत पाकिस्तान की जेल से रिहा होकर अपने वतन वापस आ चुका है। प्रशांत का वतन वापसी का सपना तेलंगाना सरकार और विदेश मंत्रालय की मदद से पूरा हुआ।