सैयद अली शाह गिलानी की मौत पर पाकिस्तान में हलचल, ‘हीरो’ की तरह याद किया गया

अलगाववादी कश्मीरी नेता सैयद अली शाह गिलानी की मौत पर पाकिस्तान से काफ़ी प्रतिक्रिया आ रही है।

बुधवार की रात जब उनकी मौत हुई तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इमरान ख़ान ने अपने ट्वीट में गिलानी को स्वतंत्रता सेनानी लिखा है और मौत पर दुख जताया है।

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने लिखा है, ”कश्मीर के स्वतंत्रता सेनानी सैयद अली शाह गिलानी की मौत काफ़ी दुखद है. उन्होंने पूरा जीवन अपने लोगों और उनके आत्मनिर्णय के अधिकार के संघर्ष में न्योछावर कर दिया।”

इमरान खान ने एक और ट्वीट में कहा कि हम पाकिस्‍तान में उनके संघर्ष को सलाम करते हैं और उनके शब्‍दों को याद करते हैं- ‘हम पाकिस्‍तानी हैं और पाकिस्‍तान हमारा है।’पाकिस्‍तान का झंडा आधा झुका रहेगा और हम एक दिन का आधिकारिक शोक मनाएंगे।

पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने पाकिस्तान में कश्मीर स्वतंत्रता आंदोलन के मशाल वाहक सैयद अली शाह गिलानी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि गिलानी ने अंत तक कश्मीरियों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी। उन्हें शांति मिले और उनकी आजादी का सपना साकार हो।

बता दें कि यहां आजादी के सपने का मतलब कश्मीर को भारत से छिनने का है।