NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
टी20: भारत ने श्रीलंका को 38 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बनाई

भारत ने श्रीलंका को पहले टी20 में 38 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत की इस जीत के मुख्य हीरो सूर्यकुमार यादव और भुवनेश्वर कुमार रहे ।

सूर्यकुमार यादव की शानदार बल्लेबाज़ी और भुवनेश्वर कुमार की खतरनाक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने श्रीलंका को हराया। सूर्यकुमार ने 50 रनों की शानदार पारी खेली, वहीं भुवनेश्वर कुमार ने चार विकेट चटकाए।

यह मैच 25 जुलाई, रविवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया था। श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारत ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए थे। इसके बाद श्रीलंकाई टीम में 18.3 ओवर में केवल 126 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई।

सूर्यकुमार के 34 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 50 रन बनाये, इन रनों के दम पर 20 ओवर 164 रन बन पाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 18.3 ओवर में 126 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई। भारत की तरफ से भुवनेश्वर के अलावा दीपक चाहर ने दो विकेट चटकाए वहीं क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, वरुण चक्रवर्ती और युजवेंद्र चहल को एक-एक विकेट मिला।

भारत की ओर से सूर्यकुमार के अलावा कप्तान शिखर धवन ने 46, संजू सैमसन ने 27, पृथ्वी शॉ ने शून्य और हार्दिक पांड्या ने 10 रन बनाए वहीं ईशान किशन 20 और क्रुणाल पांड्या ने नाबाद तीन रन बनाए ।