टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के प्रदर्शन के नाराज़ है कपिल देव, आईपीएल को लेकर कह दी ये बड़ी बात

टी20 विश्व कप 2021 में टीम इंडिया सेमीफाइनल का सफर पूरा नहीं कर सकी और सुपर 12 स्टेज में ही भारत का सफर खत्म हो गया. भारत के टूर्नामेंट से जल्दी बाहर होने के कारण फैन्स और क्रिकेट दिग्गज काफी नाराज है. भारत को पहली बार विश्व कप दिलाने वाले कपिल देव भी इस बार भारत के प्रदर्शन को लेकर भड़क गए हैं.

कपिल देव ने माना है कि भारतीय टीम में शामिल स्टार खिलाफ आईपीएल को देश से पहले प्राथमिकता देते हैं, यही वजह है कि भारत के स्टार बल्लेबाज इस विश्व कप में फ्लॉप रहे. 1983 में विश्व कप विजेता कपिल देव ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए अपनी ये बात रखी, उन्होंने कहा, “जब प्लेयर राष्ट्र के लिए खेलने के बजाय आईपीएल खेलना ज्यादा पसंद करते हैं, तो हम इसमे क्या कह सकते हैं? मेरा यही कहना है कि अपने देश के लिए खेलते हुए हर खिलाड़ी को गर्व महसूस करना चाहिए.”

कपिल देव ने आगे कहा कि किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे पहले देश होना चाहिए उसके बाद ही कोई फ्रेंचाइजी क्रिकेट होनी चाहिए. लेकिन भारत के खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखकर ऐसा बिल्कुल एहसास नहीं होता है. भारत के महान कप्तान और खिलाड़ी रहे कपिल देव ने आगे अपनी बात में कहा कि, मैं यह नहीं कह रहा हूं कि खिलाड़ी फ्रेंचाइजी क्रिकेट और आईपीएल जैसे टूर्नामेंट न खेले, मगर अब यह बीसीसीआई को फैसला करना है कि वह आने वाले समय के लिए अपने क्रिकेट को बेहतर ढंग से तैयार कैसे करे.” अब हमें अपनी गलतियों से सीख लेकर आगे बढ़ना होगा.

अफगानिस्तान की टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़़ा, जिसके बाद भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की सभी उम्मीदे टूट गई. विश्व कप के शुरू होने से पहले टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी. लेकिन पहले ही मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भारत को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, इस मैच ने विश्व कप में भारत की स्थिति स्पष्ट कर दी. इसके अगले ही मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को हरा दिया. जिसके बाद भारत का सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बेहद कम हो गई।