T20 World Cup : भारत-पाक का महामुकाबला आज, पाकिस्तान को अब तक इतनी बार हरा चुकी है भारतीय टीम, जानें पिछले मुकाबलों का रिकॉर्ड

भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को टी 20 विश्व कप मुकाबला खेला जाना है। इस मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों के बीच गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है। भारतीय टीम विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपने हर मुकाबले जीतने में कामयाब रही है। ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं दोनों टीमों के बीच खेले गए मैचों के नतीजों पर।

मजेदार रहा था मैच

दोनों टीमों के बीच पहला टी-20 विश्व कप मैच वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें पहली बार 14 सितंबर 2007 को आपस में टकराई थी। ये मैच काफी मजेदार रहा था। इन टीमों के बीच हुआ मुकाबला डरबन में खेला गया था जो ड्रा रहा था। दोनों ही टीमों ने 20 ओवर में 141-141 रन बनाए। जहां भारत की ओर से रॉबिन उथप्पा तो वहीं पाकिस्तान की तरफ से मिस्बाह ने अर्धशतकीय पारी खेली। उस दौरान मैच ड्रा होने के बाद बॉल आउट के जरिए जीतने वाली टीम का फैसला किया जाता था। भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआती तीन गेंदों को स्टंप पर मारकर यह मुकाबला जीत लिया था। जबकि पाकिस्तान की ओर से कोई भी खिलाड़ी गेंद को विकेट से हिट नहीं कर पाया था।

भारत ने फाइनल में पांच रन से मैच जीत वर्ल्ड कप पर जमाया कब्जा

2007 के फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को पांच रन से हराकर वर्ल्ड कप जीतने में कामयाबी हासिल की थी। जिसमें गौतम गंभीर (75*) और रोहित शर्मा (30) की पारियों की बदौलत भारत ने 157/5 का स्‍कोर बनाया। पाकिस्‍तान की ओर से मिस्‍बाह उल हक अंत के ओवर तक टीम की उम्मीद बनकर पिच पर मौजूद थे। लेकिन जोगिंदर शर्मा की गेंद पर एस श्रीसंथ को कैच दे बैठे और भारत ने इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया।

पाकिस्तान को 2012 में मिली थी बड़ी हार

2012 के वर्ल्ड कप मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया था। मोहम्मद हफीज ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। हालांकि पाकिस्तान की टीम महज 138 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसके बाद भारत ने विराट कोहली की दमदार 78 रनों की पारी की बदौलत 17 ओवर में ही 8 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।

साल 2014 में भी हारा पाकिस्तान

पाकिस्तान की हार का सिलसिला 2014 वर्ल्ड कप में भी नहीं टूटा। 2014 के दौरान खेले गए मैच में भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए चुना। पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 130 रन ही बना सकी। भारत ने 18.3 ओवर में ही तीन विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।

विराट कोहली ने भारत को दिलाई थी यादगार जीत

कोलकाता के ईडन गार्डंस में लगभग पांच साल पहले टी-20 वर्ल्ड कप में ये दोनों टीमें आपस में भिड़ी थी। बारिश की वजह से यह मुकाबला 18-18 ओवर का खेला गया। पाकिस्‍तान की टीम 118 रन बना पाई। फिर विराट कोहली ने 37 गेंदों में नाबाद 55 रन की यादगार पारी खेलकर भारत को जीत दिला दी। भारत ने इस तरह पांचों बार टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को पटखनी देने का काम किया है।