T20 World Cup: विराट कोहली ने स्कॉटलैंड की टीम को ड्रेसिंग रूम में पहुंच कर दिया सरप्राइज, देखें तस्वीरें
भारत ने आईसीसी टी-20 विश्व कप मैच में स्कॉटलैंड पर एकतरफा मुकाबले में जीत दर्ज की। दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में टीम इंडिया ने स्कॉटलैंड को 8 विकेट से शिकस्त दी। इस जीत के बाद भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें कुछ मजबूत हुई हैं। स्कॉंटलैंड के विरुद्ध मैच में भारतीय टीम खेल के हर विभाग में विपक्षी टीम पर हावी रही। भारतीय टीम ने पहले स्कॉटलैंड को 85 रनों पर रोका फिर उसके बाद महज़ 6.3 ओवर में निर्धारित 86 रनों के लक्ष्य को दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत की ओर से केएल राहुल ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए 50 रनों की तूफानी पारी खेली। वहीं, सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने 30 रन बनाकर आउट हुए। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने मैदान के अंदर और बहार अपनी खेल भावना से सभी क्रिकेट प्रशंसकों का दिल जीत लिया।
विराट ने बढ़ाया हौसला
स्कॉटलैंड पर जबरदस्त जीत दर्ज करने के बाद विराट कोहली टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ियों के साथ उनके ड्रेसिंग रूम में गए। क्रिकेट स्कॉटलैंड ने ड्रेसिंग रूम की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में रोहित और विराट स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों के साथ बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टीम इंडिया ने इस दौरान स्कॉटलैंड को टी-20 विश्व कप में क्वालीफाई करने और बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी। क्रिकेट आयरलैंड ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, विराट कोहली एंड कपनी को बहुत धन्यवाद समय निकालने के लिए।
पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के खिलाफ न जीत पाने का मलाल
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत नहीं दर्ज कर पाने का मलाल है। स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच के बाद उन्होंने कहा, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ हमें कुछ अच्छे ओवर नहीं मिले। विराट के मुताबिक, स्कॉटलैंड के खिलाफ यह शानदार प्रदर्शन था, हम पहले भी इसी तरह का प्रदर्शन करना चाह रहे थे, आज के मैच के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा क्योंकि हमें पता है कि हम कैसा क्रिकेट खेल सकते हैं। भारतीय टीम को पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने 10 विकेट से हराया था वहीं, न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से शिकस्त दी। लेकिन अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड पर भारत शानदार जीत दर्ज करने में सफल रहा।
अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड मैच पर टिका भारत का भाग्य
भारत टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहु्ंचेगा या नहीं यह न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच के रिजल्ट पर निर्भर करेगा। अगर अफागनिस्तान कीवियों को हरा देता है तो दूसरे ग्रुप से भारत और पाकिस्तान की टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी। अगर अफगानिस्तान हार जाता है तो फिर भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने का दरवाजा बंद हो जाएगा।