NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म “हसीन दिलरुबा” आज होगी रिलीज़

कोरोना महामारी की वजह से सभी सिनेमाघर बंद है, जिन फिल्मों को सिनेमाघरों में रिलीज़ होना था उन्होंने ओटीटी की ओर रुख किया।

कोरोनाकाल में ओटीटी प्लेटफॉर्म मनोरंजन का बड़ा माध्यम बनकर उभरा है। बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू फिल्म “हसीन दिलरुबा” के साथ ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू कर रहीं है। यह तापसी की पहली फिल्म हैं जो सिनेमाघरों में रिलीज़ न होकर सीधे ओटीटी प्लेटफार्म पर आएगी। इस फिल्म की अवधी 2 घंटे और 16 मिनट की है।

“हसीन दिलरुबा” वर्ष 2020 में रिलीज़ होनी थी लेकिन कोरोना की वजह से फिल्म की शूटिंग से लेकर प्रोडक्शन तक में बहुत देरी हुई।

तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी स्टारर हसीन दिलरुबा 2 जुलाई यानी आज रात 12 बजे नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी। फिल्म की कहानी एक छोटे शहर की है।

फिल्म की कहानी लव ट्रायंगल पर आधारित है, जिसमे आपको रोमांस,क्राइम और सस्पेंस देखने को मिलेगा। इस फिल्म में तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी पति-पत्नी की भूमिका में है। वहीँ हर्षवर्धन राणे तापसी के प्रेमी का किरदार निभा रहे है। इस फिल्म को विनीत मैथ्यू ने निर्देशित किया है, और इस फिल्म के प्रोडयूसर आनंद एल राय और हिमांशु शर्मा है।

कहानी में पति का खून हो जाता है और इसका शक उसकी पत्नी पर जाता है, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पूरी कहानी क्या है और सच क्या है, ये तो आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगी।