तापसी पन्नू ने किया गजब का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन, टोन्ड लेग्स देख उड़े लोगों के होश, तस्वीर हुई वायरल

बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ को लेकर काफी चर्चाओ में हैं। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इसमें वे काफी फिट नज़र आ रही है। उन्होंने इस फिल्म के लिए अपने बॉडी को भी ट्रांसफॉर्म किया है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद तापसी ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसे देख कई लोग दंग रह गए।

तापसी ने इस फिल्म में एक एथलीट का किरदार निभाया है और इस किरदार के लिए उन्होंने खूब मेहनत की है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उनकी टोन्ड लेग्स नजर आ रही हैं। यह देखकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। इस तस्वीर को 1 लाख से भी ज़्यादा लाइक्स मिले है।

कुछ दिनों पहले ट्विटर यूजर ने अपनी बॉडी फिजीक को ‘मर्द की बॉडी’ कहा था। जिस पर तापसी ने उनकी क्लास ले ली थी। अब तापसी की इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा ‘ये मर्द की बॉडी वाली सिर्फ तापसी पन्नू ही हो सकती हैं। इस पर तापसी ने जवाब में लिखा, ‘मैं बस इतना ही कहूंगी कि बस इस लाइन को याद रखें और 23 सितंबर का इंतजार करें और मुझे आगे बढ़ाएं। धन्यवाद। मैंने इस तारीफ के लिए वाकई बहुत मेहनत की है।

यह फिल्म रॉनी स्क्रूवाला, नेहा आनंद और प्रांजल खंडड़िया द्वारा निर्मित है। नंदा पेरियासामी, अनिरुद्ध गुहा और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखी गई है।

फिल्म में तापसी के आलावा सुप्रिया पाठक, अभिषेक बनर्जी, प्रियांशु पेन्युली और सुप्रिया पिलगांवकर भी हैं।

बता दें, ‘रश्मि रॉकेट’ का प्रीमियर 15 अक्टूबर को जी5 पर होगा। तापसी के काम की बात करे तो क्रिकेटर मिताली राज पर आधारित एक क्रिकेट बायोपिक ‘शाबाश मिठू’ की शूटिंग कर रही है। तापसी के पास ‘ब्लर’ और ‘लूप लापेटा’ भी लाइन में हैं।