‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो’: ‘बबीता जी’ के शो छोड़ने की खबर, अब मुनमुन दत्त ने बताई सच्चाई
पिछले कुछ समय से बबिता जी उर्फ़ मुनमुन दत्ता ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो’ में नहीं दिखाई दे रही है। जिससे उनके प्रशंसकों को लग रहा है कि उन्होंने शो छोड़ दिया है। शो में उनको नहीं देखे जाने से अफवाहो की चर्चा शुरू हो गई। इस बीच अब एक बार फिर से मुनमुन के शो से जाने की खबरें उड़ने लगीं, तब एक्ट्रेस ने खुद आगे आकर इन खबरों की सच्चाई बताई है।
मुनमुन दत्ता ने इन् अफवाहो का जवाब देते हुए ईटाइम्स को बताया कि “पिछले दो-तीन दिनों में ऐसी झूठी बातें बताई गईं जिनका मेरी जिंदगी पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा। लोग कह रहे हैं मैंने शो के सेट पर रिपोर्ट नहीं किया। यह पूरी तरह से झूठ है। सच तो यह है कि शो के ट्रैक में मेरी जरूरत नहीं थी इसलिए मुझे शूटिंग के लिए नहीं बुलाया गया।” साथ ही उन्होंने यह भी बोला “सीन और अगला ट्रैक प्रोडक्शन तय करता है। मैं यह तय नहीं करती। मैं सिर्फ काम पर जाती हूं। अपना काम करती हूं और वापस आ जाती हूं। ज़ाहिर है, अगर सीन में मेरी जरूरत नहीं होगी तो मैं शूटिंग नहीं करूंगी।”
मुनमुन ने ज़ी न्यूज़ को कहा कि अगर मैं शो को अलविदा कहने की योजना बना रही हूं तो मैं खुद इसका ऐलान करूंगी क्योंकि दर्शक मेरे किरदार से जुड़े हुए हैं।
मुनमुन दत्ता ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक के बाद एक दो पोस्ट शेयर किए हैं। इनमें से एक में मुनमुन ने लिखा- अगर और जब भी मैं शो छोड़ूंगी, तो मैं खुद ही इसकी घोषणा करूंगी, क्योंकि मुझे विश्वास है कि शो के फैंस, जो इससे भावात्मक रूप से जुड़े हैं, वह सच जाने के हकदार हैं बजाए इसके कि वह अटकलों को मानें।