NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
अमेजन के इस सेल में उठाये फायदा, Smartwatch पर मिलेगी बंपर छूट

17 अप्रैल तक अमेजन ने चार दिवसीय शॉपिंग इवेंट मेगा स्मार्टवॉच फेस्ट की घोषणा की है, जिसमें आकर्षक डील्स और डिस्काउंट अमेजन फैशन पर उपलब्ध लेटेस्ट स्मार्टवॉच कलेक्शन पर मिलेगा। अगर आप भी अपने फैशन गेम को ‘अप’ करने की सोच रहे हैं और स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं, तो ये आपके लिए सही वक्त हो सकता है।

इन ब्रांड्स पर मिलेगी धमेदार डील
शॉपिंग फेस्टिवल में हेलिक्स बाय टाइमेक्स, फायर बोल्ट, ऐप्पल, अमेजफिट, वनप्लस, टैग, जेब्रोनिक्स, गार्मिन, बीफिट, फॉसिल, मैक्सिमा, टाइमेक्स, रीबॉक, माइकल कोरर्स, एम्पोरियो अरमानी, कैसियो, फ्रेंच कनेक्शन, एफसीयूके, गेस, अरमानी एक्सचेंज, बोट, नॉइज, शाओमी जैसे कुल 25 से ज्यादा वॉच ब्रांड्स का बड़ा कलेक्शन है।

₹500 तक कैशबैक और 70% तक की छूट
ग्राहक कम से कम 35% की छूट, नए लॉन्च और बेस्टसेलर पर 60% तक की छूट और अमेजन स्पेशल पर 70% तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं। यदि आप चुनिंदा ब्रांडों पर 16 से 17 अप्रैल तक अमेजन पे के माध्यम से खरीदारी करते हैं तो आप ₹500 तक के कैशबैक ऑफ़र का भी लाभ उठा सकते हैं।