तालिबान सरकार का नया फरमान, कपड़ों की दुकानों पर लगे पुतलों के सिर कलम करने मे आदेश, शरिया कानून के खिलाफ बताया

तालिबान ने शरिया कानून का उल्लंघन बताते हुए अब हेरात प्रांत में फैसला लिया है कि कपड़ों की दुकानों पर लगे पुतलों को सिर को कलम कर दिया जाएगा। ऐसे वक्त में जब अफगानिस्तान के सामने अर्थव्यवस्था, रोजगार, गरीबी, भुखमरी, बैंकिंग व्यवस्था जैसी कई बड़ी चुनौतियां हैं, तालिबान के सामने कपड़ों की दुकानो पर लागे इन पुतलों को हटाना सबसे बड़ा मुद्दा है।

तालिबान के अनुसार पुतलों का इस्तेमाल करना शरिया कानून का उल्लंघन करना है। मिनिस्ट्री ऑफ प्रॉपगेशन ऑफ वर्च्यू ऐंड दि प्रिवेंशन ऑफ वाइस ने इससे पहले हेरात प्रांत के सभी दुकानों को पुतले हटाने का आदेश दिया था। मगर जब दुकानदारों ने इस आदेश के कारण भारी नुकसान की शिकायत की तो आदेश में परिवर्तन कर दिया गया और अब पुतलों के सिर कलम करने के आदेश दिया गया है।

इस आदेश को लेकर मंत्रालय के प्रमुख शेख अजीज रहमान ने खुद घोषणा की है। व्यापारियों के अनुसार, पुतलों के सिर हटाये जाने से भी उन्हें कारोबार में नुकसान होगा।

अफगानिस्तान के अब्दुल वदूद फैज जादा नामक कारोबारी ने इतालवी अखराब रिपब्लिका को कहा कि एक पुतले की कीमत तकिरीबन 70 से 100 डॉलर के बीच होती है। ऐसे में इन पुतलो के सिर काट देने से हमे बड़ा आर्थिक नुकसान झेलना होगा।


READ ALSO –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn


एक्टर जॉन अब्राहम हुए कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जानकारी