तालिबान ने काबुल एयरपोर्ट के पास से 150 भारतीयों का अपहरण किया

तालिबान ने भारत के करीब 150 लोगो को काबुल एयरपोर्ट के पास अगवा कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक इनमें अफगानी नागरिक और अफगानी सिख के अलावा ज्यादातर आम भारतीय नागरिक शामिल हैं। अल-इत्तेहा ने सूत्रों को बताया है कि तालिबान उन लोगो को 8 मिनीवैन में तर्खिल की ओर ले गए हैं। उनमे से एक दम्पति कार से कूदकर भागने में सफल रहा।

उस दम्पति ने आज तक को बताया कि बिना हथियार के कुछ तालिबानी आए और लोगों के साथ मारपीट की और फिर उन्हें काबुल के तर्खिल ले गए। उनमे से हमारे साथ कुछ लोग ही कार से कूद पाए बाकी अन्य लोगों के साथ क्या हुआ होगा वह नहीं जानता।

उसने यह भी बताया कि अपहरणकर्ताओं ने लोगों को दूसरे गेट से हवाई अड्डे तक पहुंचाने की बात कही थी। लेकिन वे लोगों को कहां लेकर गए हैं, इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है। तालिबानियों की तरफ से इस रिपोर्ट को लेकर इनकार किया गया है और 150 लोगो को अगवा करने की खबर को नकारा है।

अल-इत्तेहा की इस रिपोर्ट पर अब तक भारत सरकार ने कोई बयान जारी नहीं किया है।