NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
तालिबान की पाकिस्तान को धमकी, कहा डूरंड सीमा की नहीं करने देंगे घेराबंदी

भले ही पाकिस्तान ने तालिबान को अफगानिस्तान में सत्ता हासिल करने में मदद की हो, मगर अब वही तालिबान उसे आंख दिखाने लगा है। तालिबान ने पाकिस्तान को धमकाते हुए कहा है कि वह डूरंड सीमा पर बाड़ नहीं लगाने देगा। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि वह सीमा पर किसी भी तरह की बाउंड्री नहीं बनाने देगा। तालिबान की सत्ता अफगानिस्तान में आने के बाद भी दोनों देशों के बीच संबंध बेहतर नहीं हुए हैं। उल्टे कई मुद्दों पर अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तनाव में इजाफा ही हुआ है।

तालिबान के कमांडर मावल्लवी सनाउल्लाह सानगिन ने कहा है कि, ‘हम कभी भी और किसी भी तौर पर पाकिस्तान को सीमा नहीं बनाने देंगे। उन्होंने पहले जो भी किया था, वह कर लिया। मगर अब हम उन्हें कुछ भी ऐसा नहीं करने देंगे। अब यहां कोई भी तारबंदी नहीं हो पाएगी।’ तालिबान द्वारा यह कड़ी प्रतिक्रिया बताती है कि सीमा विवाद को लेकर दोनों मुल्क के बीच स्थिति सामान्य नहीं है।

दरअसल पिछले दिनों पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था कि हम अफगानिस्तान के साथ सीमा विवाद को शांतिपूर्ण तरीके से और कूटनीतिक प्रयासों के जरिए सुलझाएंगे। गौरतलब है कि पाकिस्तान के नेतृत्व की ओर से अफगानिस्तान की सत्ता में आए तालिबान का खुला समर्थन किया गया था। मगर इसके बाद भी तालिबान का यह रवैया पाकिस्तान की चिंताओं को बढ़ाने वाला है।