किसानों और सरकार के बीच में बात शुरू, क्या आज बनेगी बात?
किसानों और सरकार के बीच में पांचवे दौर की बैठक की शुरुआत हो चुकी है। केंद्र के कई मंत्री इस बैठक में हिस्सा ले रहे है। मालूम हो कि इससे पहले भी किसानों और सरकार के बीच में कई दौर की बातचीत हो चुकी है।
New Delhi: Fifth round of meeting between farmers' representatives and the Central government begins at Vigyan Bhawan. pic.twitter.com/L4u2LaTi1r
— ANI (@ANI) December 5, 2020
किसान नेता बोले सरकार को कानून वापस लेना होगा
इससे पहले भी किसान इस जिद्द पर अड़े थे कि सरकार को किसी भी हालत में ये कानून वापस लेना होगा। आज फिर से किसानों की तरफ से इस बात को दोहराया गया कि अगर सरकार इस बिल को वापस नहीं लेती है तो ये आंदोलन जारी रहेगा।
We want to complete rollback of the laws. If the government doesn't accept our demand, we will continue our agitation: Harjinder Singh Tanda, state chief of Azad Kisan Sangharsh Committee, Punjab https://t.co/YHiDYOHf80 pic.twitter.com/rmrWc7rPOW
— ANI (@ANI) December 5, 2020
क्या आज मान जाएंगे किसान?
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मुद्दे को अपने हाथ में ले लिया। आज मीटिंग से पहले केंद्रीय मंत्रियों की पूरी फौज उनके आवास पर आई। इन मंत्रियों में गृह मंत्री अमित शाह , रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,रेल मंत्री पियूष गोयल सरीखे मंत्री शामिल आगे होने वाली बातचीत के लिए इन मंत्रियों ने प्रधानमंत्री के साथ मंथन किया
तेजस्वी का गाँधी मैदान में धरना
आज राजद की तरफ से इस कानून के विरोध में पटना के गाँधी मैदान में धरना का आयोजन किया गया है। इस धरने में तेजस्वी यादव पहुंचे हुए हैं। इस धरने में जाने से पहले उन्होंने नीतीश कुमार को चुनौती देते हए कहा था कि वे इस धरने में जा रहे हैं अगर आप रोक सकते हो तो रोक लो।
धनदाता और अन्नदाता की इस लड़ाई में हम अन्नदाता के साथ खड़े है।
क्या किसानों के समर्थन में आवाज़ उठाना, उनकी आय दुगुनी करने के लिए नए क़ानूनों में अनिवार्य रूप से MSP की माँग करना, खेत-खलिहान को बचाने की लड़ाई करना अपराध है? अगर है तो हम यह अपराध बार-बार करेंगे? pic.twitter.com/yA6YaUtvOI
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 5, 2020