तमिनलाडुः पिता से है जान का खतरा, मंत्री की बेटी ने पुलिस कमिश्नर से मांगी सुरक्षा

बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर से तमिलनाडु के मंत्री की बेटी ने अपने पिता की शिकायत की है। मंत्री पीके शेखर बाबू की बेटी जयाकल्याणी ने पिता से ही सुरक्षा की मांग की है। बता दें कि बाबू को मुख्यमंत्री एमके स्टालिन का करीबी माना जाता है। मंत्री की बेटी ने पति सहित सुरक्षा की मांग की है।

पुलिस कमिश्नर कमल पंत को जयाकल्याणी ने एक मेमोरेंडम दिया है। मंत्री की बेटी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह सतीश कुमार से प्यार करती थीं और परिवार की इच्छी के खिलाफ उन्होंने उससे शादी कर ली। उन्होंने कहा कि, ‘मेरे मां और पिता जी नहीं चाहते थे कि मैं सतीश कुमार से शादी करूं। एक महीने पहले जब मैंने शादी करने की कोशिश की तो पुलिस ने हमें गिरफ्तार कर लिया और सतीश को तो दो महीनो तक हिरासत में रखा। मुझे लगता है इस साजिश के पीछे मेरे मां-बाप का हाथ था।’

उन्होंने कहा कि, मैं बालिग हूं और मैंने अपनी सहमति से शादी की है। हमें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इसलिए मैंने बेंगलुरु पुलिस से पुलिस प्रोटेक्शन की मांग की है।

हिंदू कार्यकर्ता भरत शेट्टी ने कहा कि इन दोनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से उनसे भी मदद मांगी है। जयाकल्याणी और सतीश ने हिंदू परंपरा के अनुसार शादी किया था। चेन्नई में ही शादी का समारोह आयोजित हुआ था। हालांकि शादी में परिवार के बहुत कम ही लोग शामिल हुए थे।