तमिलनाडु चुनाव में 171 सीटों पर लड़ेगी AIDMK, भाजपा को 20 सीटें दी गई
तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक ने छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 171 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची बुधवार को जारी कर दी। पार्टी ने ज्यादातर वरिष्ठ नेताओं को फिर से टिकट दिया है। इसी के साथ यह भी क्लियर हो गया है कि बीजेपी 20 सीटों पर तो पीएमके 23 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी।
27 मंत्रियों को दिया गया टिकट
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने अपनी 30 सदस्य वाले मंत्रीमंडल में से 27 को विधानसभा चुनाव में टिकट दिया है। वहीं तीन ऐसे भी मंत्री हैं, जिन्हें टिकट नहीं मिला है। इसके अलावा अन्नाद्रमुक ने पहली लिस्ट में छह उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था। पार्टी कुल 177 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि उसके गठबंधन सहयोगी 43 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे। वहीं, 14 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं की गई है, पार्टी ने पांच सीटें स्थानीय संगठन को दी हैं लेकिन उसके उम्मीदवार अन्नाद्रमुक के ‘दो पत्ती’ के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगे।
अन्नाद्रमुक के लिए मायने रखता है ये चुनाव
पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के बाद पार्टी पहली बार विधानसभा चुनाव के लिए उतरी है। इससे पहले लोकसभा चुनाव में DMK ने अन्नाद्रमुक का पुरे प्रदेश में से सुपरा साफ़ कर दिया। ऐसे में पार्टी के पास सत्ता बचाने की बड़ी चुनौती है। इससे पहले के दो चुनावों में यानी कि 2011 और 2016 में जयललिता के नेतृत्व में पार्टी को जीत मिल चुकी है।
भाजपा को 20 पीएमके को 23 सीटें
अन्नाद्रमुक गठबंधन में भाजपा को 20 सीटें वहीँ पीएमके को इस गठबंधन में 23 सीटें मिली है। वहीं 14 सीटों का एलान अभी भी छोटी – छोटी स्थानीय पार्टी के साथ गठबंधन की गुंजाइश को देखते हुए रखा गया है