WhatsApp इन फोन को करने जा रहा टाटा, बाय-बाय

व्हाट्सएप WhatsApp थोडे समय पर कुछ एंड्रॉयडऔर आईओएसके लिए अपना सपोर्ट बंद करता रहता है। ऐसा ही इस बार भी हुआ है। व्हाट्सएप WhatsApp ने अब iOS 10 और iOS 11 पर चलने वाले आईफोन पर अपना सपोर्ट बंद कर दिया है। अब आईफोन में WhatsApp को इस्तेमाल करने के लिए करने के लिए आपके आईफोन में कम-से-कम iOS 12 का होना जरूरी है। इसका मतलब अब iPhone 5 और iPhone 5c वाले यूजर्स व्हाट्सएप इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

WhatsAppने iOS 10 और iOS 11 वाले यूजर्स के लिए नोटिफिकेशन देना शुरू कर दिया है। इसका मतलब यह है कि व्हाट्सएप के द्वारा इन आईओएस वाले मोबाईल में आईओएस वर्जन के व्हाट्सएप को कोई नया अपडेट नहीं मिलेगा, क्योंकी व्हाट्सएप ने iOS 10 और iOS 11 को सपोर्ट देना बंद कर दिया है।

नए अपडेट को लेकर सामने आया स्क्रीनशॉट
व्हाट्सएप के फीचर्स को ट्रैक करने वाले WABetaInfo ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जिसमें कहा गया है कि iOS 10 और iOS 11 के लिए WhatsApp का सपोर्ट 24 अक्तूबर 2022 से सपोर्ट बंद हो रहा है। ऐसे यूजर्स अपना आईफोन अपडेट करना होगा, लेकिन समस्या यह है कि यदि आपके पास iPhone 5 या iPhone 5c है तो आप iOS 12 में अपग्रेड नहीं कर सकते।

वैसे iPhone 5s और इससे ऊपर के मॉडल को iOS 12 का अपडेट मिलेगा। बता दें कि पिछले साल व्हाट्सएप ने पिछले साल एंड्रॉयड 4.0.4 के लिए सपोर्ट बंद किया है।