लांच होने जा रही है टाटा की ये जबरदस्त इलेक्ट्रॉनिक एसयूवी, जानिए क्या है खास

टाटा मोटर्स ने पहले से ही कार बाजार में अपनी एक अलग जगह बना रखी है। ऐसे में टाटा मोटर्स इलेक्ट्रॉनिक कार के मामले में भी पीछे नहीं हटना चाहती है। टाटा मोटर्स 11 मई को भारतीय बाजार में अपने नई इलेक्ट्रॉनिक कार Tata Nexon Ev Max को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इसका टीजर जारी करके जानकारी दी है।

हालांकि देखा जाए तो यह टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी का ही अपग्रेडेड वर्जन है लेकिन कंपनी दावा कर रही है कि यह कई सारे नए फीचर्स और लॉन्ग रेंज तक सफर तय करने के लिए तैयार की गई है।

कंपनी द्वारा जारी किए गए टीजर में यह भी दिखाया गया है कि यह मुंबई से पुणे जाकर वापसी कर सकती है। इसी तरह दिल्ली से कुरुक्षेत्र जाकर वापस दिल्ली आ सकती है। यानी कि कम से कम 300 किलोमीटर का सफर यह एक बार के चार्ज होने में कर सकती है। इसका मतलब आपको इस कार को एक बार चार्ज करने के बाद 300 किलोमीटर तक चिंता करने की जरूरत नहीं है।

Tata Nexon Ev Max
Tata Nexon Ev Max

Tata nexon EV Max 40 kWh की बड़ी लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ आ सकती है। जोकि 6.16 Kw AC Charger को सपोर्ट करेगी जिसके कारण इसका चार्जिंग टाइम भी काफी हद तक कम हो जाएगा।

वर्तमान की Tata nexon EV के मुकाबले इसके स्टाइल में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं लेकिन new Tata nexon EV Max हमको देखने को मिलेगी 5 स्पोक एलॉय व्हील और रियल डिस्क ब्रेक के साथ , इसी के साथ इसके इंटीरियर में भी काफी छोटे-छोटे बदलाव किए गए हैं। जैसे कि इसमें एक शानदार गियर सिलेक्टर डायल दिया गया है जिसमें एक डेडीकेटेड ऑटो पार्किंग मोड भी दिया गया है साथ ही साथ ऑटो होल्ड, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, नई बड़ी स्क्रीन इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और इसमें हिल डेसेंट एंड कंट्रोल जैसे नए फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।

अगर कीमतों की बात करें तो वर्तमान nexon EV की कीमतें 14.79 लाख से 17.40 (ex showroom) हैं यह माना जा रहा है कि न्यू Tata nexon EV Max की कीमतों में 3-4 लाख का इजाफा हो सकता है। जिससे इसकी कीमत लगभग 17-21 लाख तक जा सकती है।