NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
टाटा ने लॉन्च की नेक्‍सन ईवी मैक्‍स इलेक्ट्रिक कार

भारतीय कंपनी टाटा मोटर्स ने आज नेक्‍सन ईवी मैक्‍स इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया है। जिसके फीचर्स गजब के हैं ये गाड़ी सिंगल चार्ज पर 437 किलोमीटर तक की रेंज देगी। इसकी शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 17.74 लाख रुपए रखी है।

इतनी जल्दी हो जायेगी चार्ज
नेक्‍सन ईवी मैक्‍स में फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी मिलेगी। 7.2kW एसी फास्ट चार्जर से इसको रेगुलर टाइम में 6.5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। जबकि कॉमर्शियली इस्तेमाल होने वाले 50kW डीसी चार्जर से ये महज 56 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाएगी।

40.5kWh की पॉवरफुल लिथियम आयन बैटरी
नेक्‍सन ईवी मैक्‍स में 40.5kWh का पॉवरफुल लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है। ये मौजूदा टाटा नेक्स्न ईवी से 33% अधिक ज्यादा बैटरी कैपेसिटी है।

140 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी टॉप स्पीड
आपको बता दें कि ये गाड़ी 143 PS की मैक्स पॉवर जेनरेट करती है। इसके अलावा इसमें आपको 250 Nm का इंसटेंट टॉर्क मिलता है। ये कार 0-100 किमी की रफ्तार महज 9 सेकेंड में पकड़ लेती है। वहीं इसकी टॉप-स्पीड भी 140 किमी प्रति घंटा रहेगी।

क्या है कार की कीमत
इस कार को दो वैरियंट XZ+ और XZ+ Lux में पेश किया है। वहीं इसमें चार्जिंग के आपको दो ऑप्शन मिलेंगे। इसकी एक्स शोरूम कीमत 17.74 लाख से शुरू होगी और ये 19.24 लाख रुपए तक जाएगी।

फीचर्स
अगर बात करें फीचर्स की तो नेक्‍सन ईवी मैक्‍स में 30 नए फीचर्स मिलते हैं, जिनमें लेदरेट वेंटिलेटेड सीट्स, ज्वेलरी कंट्रोल नॉब, वायरलेस चार्जिंग, ऑटो डिमिंग IRVM, स्मार्ट वॉच इंटीग्रेशन और एक एयर प्यूरीफायर शामिल हैं।