T-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, कैप्टन कूल को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए बुधवार को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। बीसीसीआई ने अनुभव और युवा जोश दोनों को मिलाकर बेहद ही संतुलित टीम चुनी है। वहीं बीसीसीआई ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भारत की 15 सदस्यीय टीम का मेंटर नियुक्त कर सभी को हैरान कर दिया है।
बता दें कि धोनी की अगुवाई में भारत ने साल 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 में आईसीसी वनडे वर्ल्ड का खिताब जीता था। पिछले साल धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर से संन्यास ले लिया था
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टी-20 विश्व कप के लिये टीम के मेंटर होंगे। उन्होंने कहा कि मैंने उनसे दुबई में बात की थी और उन्होंने सिर्फ विश्व कप टी-20 के लिये मेंटर बनने पर सहमति दी थी और मैंने अपने सभी साथियों से इस बारे में चर्चा की और सभी इस पर सहमत हैं। मैंने विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवि शास्त्री से भी बातचीत की, वो भी इससे सहमत हैं।
धोनी को टीम इंडिया का मेंटॉर बनाने की बड़ी वजह यह है कि उन्हें आईसीसी टूर्नामेंट जीतने और मुश्किल लम्हों में अहम फैसले लेने का अनुभव है। उम्मीद है उनका अनुभव भारतीय टीम को चैंपियन बनाएगा।
टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम की लिस्ट:
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह , भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी।
बता दें कि भारत अपना टी-20 वर्ल्ड कप का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को खेलेगी।