टीम इंडिया के बल्लेबाज शिखर धवन का हुआ तलाक, स्टार खिलाड़ी की पत्नी ने शेयर किया भावुक पोस्ट
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और आयशा मुखर्जी की तलाक की खबरें आयी है। इसकी जानकारी खुद आयशा मुखर्जी ने अपने नए इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट के जरिए दी है।
आयशा मुखर्जी ने मंगलवार को अपने नए इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट के जरिए अपने जज़्बातों को बयां किया। आयशा ने अपने पोस्ट में लिखा कि मैं समझती थी कि तलाक एक गंदा शब्द है, जब तक कि मैं 2 बार तलाकशुदा नहीं हो गई। पहली बार जब मैं तलाक से गुज़री तो मैं बहुत डरी हुई थी। मुझे लगा जैसे मैं असफल हो गई हूँ और मैं उस समय कुछ गलत कर रही थी।
उन्होंने आगे लिखा कि मुझे ऐसा लगा जैसे मैंने सभी को नीचा दिखाया है और मैं स्वार्थी हो गई हूं। मुझे लगा कि मैं अपने माता-पिता को निराश कर रही हूं, मुझे लगा यहां तक कि कुछ हद तक मुझे ऐसा लगा जैसे मैं भगवान को निराश कर रही हूं क्योंकि तलाक इतना गंदा शब्द था।
https://www.instagram.com/p/CTeBuiopxES/?utm_source=ig_web_copy_link
बता दें कि शिखर धवन की प्रेम कहानी की शुरुआत फेसबुक के जरिए हुई थी। शिखर धवन ने फेसबुक पर फोटो देखते ही मेलबर्न की बॉक्सर आयशा मुखर्जी को अपना दिल दे बैठे। इसके बाद धवन ने किसी की परवाह किए बिना अपने से 10 साल बड़ी और दो बच्चों की मां आयशा को अपना जीवनसाथी बना लिया। और ये दोनों एक बेटे के माता-पिता बने। इतना ही नहीं धवन ने अपनी पत्नी की पहली शादी से हुए दो बेटियों को भी गोद लिया था।
हालांकि तलाक की खबरों पर अभी तक शिखर धवन की तरफ से कोई बयान नहीं आया है, मगर आयशा मुखर्जी ने पोस्ट कर बहुत कुछ बयां कर दिया है।