लॉर्ड्स के मैदान पर आज इतिहास रचने को तैयार है टीम इंडिया, जीत का शतक लगा सकते हैं रोहित के धुरंधर
भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज लॉर्ड्स में खेला जाएगा। यह मैच टीम इंडिया के लिए बहुत खास होने वाला है। अगर आज रोहित आर्मी अंग्रेजों को हरा देती है तो ये तीनों फॉर्मेट को मिलाकर टीम इंडिया की इंग्लैंड के खिलाफ 100वीं जीत हो जाएगी। 1933 से 2022 तक भारत और इंग्लैंड के बीच तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) को मिलाकर 257 मैच खेले गए हैं। टीम को 99 मुकाबलों में जीत तो वहीं, 103 मैचों में हार मिली है।
A clinical performance from #TeamIndia to beat England by 10 wickets ??
We go 1️⃣-0️⃣ up in the series ?
Scorecard ▶️ https://t.co/8E3nGmlNOh #ENGvIND pic.twitter.com/zpdix7PmTf
— BCCI (@BCCI) July 12, 2022
पहले मैच में 10 विकेट से शानदार जीत करने वाली टीम इंडिया आज इंग्लैंड को हराकर सीरीज भी अपने नाम करना चाहेगी। ऐसे में आईए आपको बताते हैं कि लॉर्ड्स की पिच कैसी रहने वाली है। वहीं, दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है और साथ ही मौसम का हाल कैसा होगा?
#TeamIndia Captain @ImRo45 scored an unbeaten half-century in the chase and was our top performer from the second innings of the first #ENGvIND ODI. ? ?
Here's a summary of his knock ? pic.twitter.com/W2hoSOeIc5
— BCCI (@BCCI) July 12, 2022
टीम इंडिया ने अब तक लॉर्ड्स मैदान पर कुल आठ वनडे मैच खेले हैं। इसमे से चार मैच जीते हैं। वहीं, 3 मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। 1 मैच टाई भी रहा है। भारत ने इस मैदान पर पिछला वनडे मैच 2004 में जीता था।
5⃣0⃣0⃣0⃣ ODI runs in partnership for this dynamic duo! ? ?#TeamIndia captain @ImRo45 & @SDhawan25 become only the 2⃣nd Indian pair after the legendary duo of @sachin_rt & @SGanguly99 to achieve this feat. ? ?
Follow the match ▶️ https://t.co/8E3nGmlNOh #ENGvIND pic.twitter.com/gU67Bx4SeE
— BCCI (@BCCI) July 12, 2022
पहले मैच में 10 विकेट से शानदार जीत के बाद दूसरे मैच में टीम इंडिया अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगा। विराट कोहली के चोट पर अभी तक कोई अपडेट नहीं है। ऐसा माना जा रहा है कि वो दूसरा वनडे मुकाबला भी नहीं खेलेंगे। ऐसे में श्रेयस अय्यर को ही नंबर-3 पर देखा जा सकता है। वहीं, इंग्लैंड की टीम भी अपने पूरे दम के साथ पहले मुकाबले में उतरी थी। ऐसे में वो भी अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं करेगी।
Milestone Unlocked ?
Congratulations to @SDhawan25 as he walks out to bat in his 1⃣5⃣0⃣th ODI. ? ?
Follow the match ▶️ https://t.co/8E3nGmlNOh#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/4ZKEOyVFoN
— BCCI (@BCCI) July 12, 2022
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत-
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेंद्र चहल।
इंग्लैंड-
जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, लियाम लिविंगस्टन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, डेविड विली, ब्राइडन कार्स, क्रेग ओवरटन और रीसे टोपली।
? A look at #TeamIndia's Playing XI ?
Follow the match ▶️ https://t.co/8E3nGmlNOh #ENGvIND pic.twitter.com/BgVnnffbT6
— BCCI (@BCCI) July 12, 2022