टीम इंडिया ने जीत से किया सीरीज का आगाज, पहले वनडे में श्रीलंका को दी करारी हार

भारत ने श्रीलंका को पहले वनडे में 7 विकेट से शिकस्त दी है। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 263 रन का लक्ष्य दिया था जिसे भारत ने केवल 3 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। भारत ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 262 रन बनाए थे ,इसके जवाब में भारत ने 36.4 ओवर में सिर्फ तीन विकेट खोकर ही आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया।

कप्तान शिखर धवन और ईशान किशन ने जबरदस्त अर्धशतक लगाया। भारत के लिए कप्तान शिखर धवन ने 95 गेंदो में नाबाद 86 रनों की शानदार पारी खेली, इसके साथ ही इशान किशन ने 59 रन और पृथ्वी शॉ ने 43 रन बनाए। वनडे में डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 31 रन बनाए।

शानदार बल्लेबाजी करने वाले पृथ्वी शॉ को मैन ऑफ द मैच चुना गया, उन्होंने केवल 24 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 43 रन की शानदार पारी खेला।

कोलंबो में खेले गए इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। चमिका करुणारत्ने के नाबाद 43 रन और कप्तान दासुन शनाका के 39 रनों की शानदारी पारी से 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर श्रीलंका ने 262 रन बनाए।

भारत के अधिकतर सीनियर खिलाड़ी इस वक्त इंग्लैंड में हैं, जहां उन्हें 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसे में भारतीय युवाओं को श्रीलंका में अपना टैलेंट दिखाने का पूरा मौका मिला।