NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
टीम इंडिया के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या हुए कोरोना संक्रमित, टी-20 मैच हुआ स्थगित

भारत-श्रीलंका के क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर है। भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई को खेला जाने वाला दूसरा टी-20 टीम इंडिया के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या के कोविड संक्रमित होने के बाद स्थगित कर दिया गया है।

ANI न्यूज़ एजेंसी के अनुसार दूसरा अंतर्राष्ट्रीय टी- 20 बुधवार (28 जुलाई) तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। टीमें इस समय आइसोलेशन में हैं और सभी के टेस्ट नेगेटिव आने पर ही कल मैच होगा।

बता दें कि भारत ने पहला मैच 38 रन से जीता था और दूसरा मैच आज यानि मंगलवार को खेला जाना था। क्रुणाल ने पहले मैच में तीन रन बनाए और दो ओवर में एक विकेट लिया था।

अब टी20 सीरीज के बाकी बचे 2 मैचों का शेड्यूल बदल दिया गया है, दूसरा टी20 एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है और तीसरे टी20 की भी तारीख एक दिन के लिए बढ़ा दी गयी है।

भारत-श्रीलंका के बीच अब दूसरा टी20 अब 28 जुलाई, बुधवार को खेला जाएगा, वहीं गुरुवार को होने वाला तीसरा टी20 अब 30 जुलाई, शुक्रवार को खेला जाएगा ।

दूसरा टी20 बुधवार को तभी हो पाएगा जब टीम इंडिया के दूसरे सदस्य कोविड नेगेटिव पाए जाएंगे, अगर कोई और खिलाड़ी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया तो ये टी20 सीरीज खतरे में पड़ सकती है।