शादी के बंधन में बंधे टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर, दीपक और जया ने एक दूसरे के लिए कही ये बात

बुधवार (1 जून) को टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर और जया भारद्वाज शादी के बंधन में बंध गए। बता दें वे भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बात मानकर ही जया को पिछले साल IPL के एक मैच के बाद प्रपोज किया था। उसके बाद से ये कपल लगातार चर्चाओं में है। इनकी शादी को लेकर अटकलें हमेशा तेज रहती थी आखिरकार कपल्स ने शादी कर अपने फैंस को खुशखबरी दे ही दी।


बारात लेकर पहुंचे दीपक

दीपक बैंडबाजे के साथ धूमधाम से बारात लेकर पहुंचे। दुल्हन जया के घरवालों ने दीपक का जोरदार स्वागत किया। 29 साल के दीपक सजे-धजे रथ पर सवार होकर दुल्हन को लेने पहुंचे। मैरिज गार्डन में पहुंचने के बाद दीपक और जया ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई और शादी की बाकी रस्में पूरी कीं। गुलाबी लहंगे में चाहर की दुल्हनिया बहुत सुंदर लग रहीं थीं। वहीं, दीपक चाहर सफेद शेरवानी और साफे में थे। शादी के आउटफिट मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किए थे। इस शादी समारोह में एकदम खास 200 से 250 मेहमानों को ही बुलाया गया था।

दिल्ली की रहने वाली है जया भारद्वाज
बता दें जब दीपक चाहर ने जया को प्रपोज किया था। तब फैन्स जया के बारे में जानने को आतुर हो गए थे। इतना ही नहीं फैंस जया को विदेशी बता रहे थे, लेकिन लोगों के मुह पर ताला लगाने का काम दीपक चाहर की बहन मालती ने की थी। मालती ने दीपक और जया की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर कर खुलासा किया था। मालती ने लिखा था- लो भाभी मिल गई। यह जया भारद्वाज हैं। यह विदेशी नहीं, बल्कि दिल्ली की रहने वाली हैं।

दिल्ली की रहने वाली जया भारद्वाज एक कॉर्पोरट फर्म से जुड़ी हुई हैं। जया ने मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। इंस्टाग्राम पर जया ने खुद को ‘डायनामिक इंटरप्रन्योर’ और एक ‘नॉन-टेक्निकल टेकी’ बताया है

https://www.instagram.com/p/CUuzsnbM8mE/?utm_source=ig_web_copy_link

‘बिग बॉस’ फेम हैं जया के भाई
बता दें जया के भाई सिद्धार्थ भारद्वाज (Sidharth Bharadwaj Sister) हैं, जो ‘बिग बॉस’ फेम हैं। सिद्धार्थ एमटीवी स्प्लिट्सविला सीजन 2 के विनर भी हैं। बहन जया की सगाई पर सिद्धार्थ ने भी फोटोज शेयर कर बधाई दी थी।

https://www.instagram.com/p/CeR9E6JIFxT/?utm_source=ig_web_copy_link

शादी के बाद दीपक चाहर ने कही ये बात
दीपक चाहर ने शादी के बाद अपने शादी की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमे जया और दीपक एक दूसरे की तरफ देख कर हस रहे हैं। तस्वीर को शेयर कर दीपक ने कैप्शन में लिखा है “जब मैं आपसे पहली बार मिला था तो मुझे लगा था कि आप ही ️हैं और मैं सही था। हमने अपने जीवन के हर पल को एक साथ एन्जॉय किया है और मैं आपसे वादा करता हूं कि आप हमेशा इसी तरह खुश रहेंगी। ये मेरे जीवन के सबसे अच्छे पलों में से एक है। आप सभी लोग हमें अपना आशीर्वाद दें।”

https://www.instagram.com/p/CeR9fSbPYGP/?utm_source=ig_web_copy_link
जया भारद्वाज ने प्यार का कुछ इस तरह इजहार किया
जया ने भी अपने शादी के तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर कर कैप्शन में बेहद प्यारी बात लिखी। जया ने कैप्शन में लिखा “उसने मेरा दिल चुरा लिया तो मैंने उसका लास्ट नेम चुरा लिया”

दीपक चाहर को आईपीएल से मिली शोहरत
दीपक चाहर 2016 से IPL खेल रहे हैं। उन्हें आईपीएल से ही शोहरत मिली है। दीपक ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स, पुणे सुपरजायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए क्रिकेट खेली है। चेन्नई ने आईपीएल 2022 की मेगा ऑक्शन के दौरान 14 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा था। हालांकि, पीठ की चोट के चलते दीपक पूरे आईपीएल सीजन से बाहर ही रहे। चेन्नई टीम भी 14 में से महज 4 मैच जीती और प्लेऑफ से बाहर हो गई थी।

https://www.instagram.com/p/CVZ3f2DIBhB/?utm_source=ig_web_copy_link

दीपक ने टीम इंडिया के लिए 7 वनडे और 20 टी 20 मैच भी खेले हैं। उन्होंने वनडे में 10 और टी20 में 26 विकेट अपने नाम किए हैं। दीपक को चोट के कारण आगामी साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए भी टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। भारतीय टीम को 9 जून से अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 की घरेलू सीरीज खेलना है।