NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
फिल्म ‘O2’ का टीजर हुआ रिलीज, जाने क्या है स्पेशल

साउथ सुपरस्टार नयनतारा अपनी शादी को लेकर चर्चओं में बनी हुई है। दरअसल नयनतारा इस समय अपनी शादी की तैयारियों में व्यस्त हैं। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि वो फिल्मों में लगातार अपनी दमदार परफॉर्मेंस से फैंस का मनोरंजन करती रही हैं। उनकी पिछली रिलीज हुई लव ट्राएंगल फिल्म ‘काथुवाकुला रेंदु काधल’ में खतीजा के किरदार को निभाकर उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया था। अब अभिनेत्री एक बार फिर अपनी आगामी फिल्म ‘O2’ से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। नयनतारा की इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म की पहली झलक इसके टीजर के रूप में सबके सामने आ गई है।

फिल्म ‘O2’ की कहानी नयनतारा की पिछली फिल्म ‘अराम’ की कहानी से मिलती-जुलती है। इस थ्रिलर फिल्म की शूटिंग पिछले साल पूरी हो गई थी और फिलहाल फिल्म का पोस्ट-प्रोडक्शन चल रहा है। गौरतलब है कि यह जीएस विकनेश की पहली फिल्म होगी।

नयनतारा की यह फिल्म दर्शकों के लिए हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी। इसका टीजर ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘डीज्नी +हॉटस्टार’ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा करते हुए लिखा,”नयनतारा आ गई हैं और वह आप सभी को नया एक्सपीरिएंस देने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। लेडी सुपरस्टार की फिल्म O2 जल्द ही डिज्नी+हॉटस्टार पर तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होने वाली है।”

इस फिल्म के अलावा नयनतारा के पास कई और फिल्में हैं, जिनमें मोहन राजा की आगामी थ्रिलर फिल्म ‘गॉडफादर’ भी शामिल है। फिल्म में नयनतारा के साथ मेगास्टार चिरंजीवी दिखाई देंगे, जो कोनिडेला प्रोडक्शन कंपनी और सुपर गुड फिल्म्स द्वारा निर्मित की जा रही है। चिरंजीवी और नयनतारा के अलावा, फिल्म में सत्यदेव कंचरण भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। ‘गॉडफादर’ मोहनलाल की साल 2019 में आई फिल्म ‘लूसिफर’ की रीमेक है।