NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
14 फरवरी से तेजस एक्सप्रेस की यात्रा शुरू, जाने कैसे करे बुकिंग

तेजस एक्सप्रेस एक बार फिर 14 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं। यह देश की पहली कॉर्पोरेट ट्रैन हैं। तेजस एक्सप्रेस लखनऊ-नई दिल्ली और अहमदाबाद-मुंबई अपने दोनों रूट्स पर चलेगी। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) के मुताबिक तेजस ट्रेन सप्ताह में चार दिन यानी शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को चलेगी।

साथ ही IRCTC के अनुसार तेजस ट्रेन में यात्रा करने के लिए 29 जनवरी से बुकिंग शुरू हो गई है। वहीं यात्रा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ-साथ रेलवे के कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना भी जरुरी होगा।

Service of #Lucknow-#Delhi-#Lucknow & #Ahmedabad-#Mumbai-Ahmedabad #TejasExpress is resuming from 14 Feb 2021. #Book your #journey tickets today on ht… https://www.aajtak.in/india/news/story/indian-railways-tejas-express-resume-from-14-feb-2021-train-ticket-booking-irctc-news-updates-lbs-1200028-2021-01-30

आपको बता दें कि रेलवे बोर्ड ने नई दिल्ली से लखनऊ के बीच चलने वाली तेजस को 23 नवंबर 2020 और मुंबई और अहमदाबाद के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस को 24 नवंबर को बंद कर दिया था। तेजस एक्सप्रेस को इसलिए बंद किया गया क्योंकि यात्रियों की संख्या में कमी आयी थी।

रेलवे अधिकारियो ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों की संख्या कम हो गई थीं। जिसके कारण ट्रैन का संचालन रद्द कर दिया गया था। साथ ही तेजस एक्सप्रेस ट्रैन की शुरुआत अक्टूबर 2019 में हुई थीं।

कोरोना महामारी के बाद लॉकडाउन की वजह से ट्रैन का परिचालन 19 मार्च से करीब सात महीने बंद रहा था। जबकि रेलवे ने 17 अक्टूबर 2020 यानी नवरात्र के के पहले दिन ही तेजस ट्रेन का पुन: संचालन किया था ।

Written by Nisha Jha

Read it too : आर्थिक समीक्षा : सामाजिक क्षेत्र में पिछले वर्ष की तुलना में अधिक खर्च हुआ