चिराग को अपने पाले में लेने को बेताब है तेजस्वी, चली यह नया चाल

लोक जनशक्ति पार्टी में टूट पड़ जाने के बाद बिहार में सियासी घमासान मचा हुआ है। एक तरफ दिवंगत रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान दुखों का पहाड़ लिए पीएम मोदी से मदद की गुहार लगा रहे है। तो दूसर ओर पूर्व उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव लोजपा को अपने पाले में लेने के लिए शतरंज की चाले चल रहे है। आरजेडी नेता ने लोजपा को लेकर कहा कि चिराग पासवान को गठबंधन के लिए फैसला जल्द लेना होगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इसकी पहल चिराग को सामने से आकर खुद करनी होगी।

भले ही तेजस्वी चिराग पर डोरे डाल रहे हों लेकिन, चिराग की तरफ से अभी तक ऐसे कोई संकेत नहीं मिले हैं। उनका कहना है कि वो एनडीए में बने रहेंगे। साथ ही वो नीतीश के साथ दुबारा जाने को भी राजी नहीं हैं। हालांकि, लगातार वो बीजेपी की चुप्पी को लेकर हमलावर हैं। चिराग का आरोप है कि पशुपति पारस गुटों के बगावत के पीछे नीतीश कुमार का हाथ है और बीजेपी के वरिष्ठ आलाकमानों ने चुप्पी साध रखी है।

इसके अलावा, कांग्रेस को लेकर बिहार विधान सभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यदाव ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस के बिना भाजपा के खिलाफ कोई मजबूत मोर्चा संभव नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस को साथ लेकर ही भाजपा के खिलाफ विपक्षी विकल्पों की कल्पना की जा सकती है। देश में करीब 200 लोकसभा सीटें हैं जहां कांग्रेस विपक्ष में हैं।