पीएम के साथ समीक्षा बैठक में सुवेंदु अधिकारी को बुलाए जाने पर बोले तेजस्वी- बिहार में भी होइसका पालन
यास तूफान के कहर से देश के कई राज्यों में मची तबाही के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समीक्षा बैठक बुलाई। हालांकि, इस बैठक में पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी को भी आमंत्रित किया गया। जिसको लेकर बिहार से बंगाल तक सियासी उफान में भूचाल आ गया है। ममता बनर्जी ने सुवेंदु अधिकारी के बुलाए जाने पर सवाल भी खड़े किए। वहीं खुद बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस पर टिप्पणी की।
तेजस्वी यादव ने शुक्रवार शाम में एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा, ‘यह जान कर अच्छा लगा कि @PMOIndia
ने #YaasCyclone को लेकर चर्चा के लिए बुलाई गई बैठक में बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता को भी आमंत्रित किया है! मुझे उम्मीद है कि इस मिसाल का पालन तब भी किया जाए जब विपक्ष का नेता बीजेपी से नहीं हो! जैसा कि बिहार में है!’
It is good to know that @PMOIndia has invited leader of Opposition in Bengal Legislative Assembly as well to the meeting being convened to discuss #YaasCyclone aftermath!
I hope this precedent is followed even when Leader of Opposition is not from BJP! As is the case with Bihar!
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 28, 2021
तेजस्वी यादव इस समय बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं। उन्होंने इस ट्वीट के जरिए कहा कि बिहार को लेकर होने वाली बैठक में सूबे के नेता प्रतिपक्ष यानी उनको भी आमंत्रित किया जाना चाहिए। हालांकि, इसके लिए उन्होंने सीधे तौर पर अपना नाम नहीं लिया, बस ये कहा कि जिस राज्य में बीजेपी का नेता प्रतिपक्ष नहीं है, उनको भी बुलाया जाना चाहिए। हालांकि, इसके लिए उन्होंने बिहार का जिक्र जरूर कर दिया।