रोजगार को लेकर सरकार पर तेजस्वी का हमला, कहा- डबल इंजन सरकार ने बर्बाद किया आने वाला कल
बिहार: नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने बिहार में बेरोजगारी को लेकर बिहार की एनडीए सरकार पर हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने कहा कि एनडीए सरकार नौकरी देने का अपना वादा निभाने में नाकाम रही है।
राजद नेता तेजस्वी यादव ने नौकरी और रोजगार के मुद्दे पर एनडीए सरकार पर तंज कसते हुए ट्वीट कर लिखा कि विगत एक वर्ष में बिहार में 15 लाख नौकरियाँ और रोजगार समाप्त हुए है। NDA सरकार का 19 लाख नौकरियाँ/रोजगार देने का वादा था लेकिन क्या हुआ? सोचिए, डबल इंजन सरकार के झूठ ने आपके वर्तमान और भविष्य को कैसे बर्बाद कर दिया है?
तेजस्वी यादव ने कहा कि बेरोजगारी, बेकारी और महंगाई के खिलाफ उनका संघर्ष जारी रहेगा।
विगत एक वर्ष में बिहार में 15 लाख नौकरियाँ और रोजगार समाप्त हुए है।NDA सरकार का 19 लाख नौकरियाँ/रोजगार देने का वादा था लेकिन क्या हुआ?
सोचिए, डबल इंजन सरकार के झूठ ने आपके वर्तमान और भविष्य को कैसे बर्बाद कर दिया है?
बेरोजगारी, बेकारी और महंगाई के खिलाफ हमारा संघर्ष जारी रहेगा। pic.twitter.com/v4KjMhw1XZ
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 31, 2021
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान सरकारी नौकरी और रोजगार एक बड़ा मुद्दा बनकर उभरा था। सभी पार्टियों की तरफ से सत्ता में आने के बाद नौकरी को लेकर बड़े-बड़े दावे किये गए थे।
महागठबंधन नेता तेजस्वी यादव ने 10 लाख लोगों को नौकरी देने का वादा किया था वहीं एनडीए ने 19 लाख नौकरी का वादा किया गया था। अब नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए की सरकार बने काफी महीने बीत चुके है लेकिन अभी तक 19 लाख नौकरी का वादा पूरा नहीं किया गया है। इसी को लेकर विपक्ष हमेशा एनडीए की सरकार को घेरे रहती है।