बंगाल में ममता को तेजस्वी का साथ, अब बन जाएगी बात?

राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने बंगाल में ममता बनर्जी को सपोर्ट करने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि हमारा पहला काम बंगाल में भाजपा को आने से रोकना है। इस फैसले को लालू यादव का बताते होने उन्होंने कहा कि लालू यादव ने उन्हें बंगाल में ममता की मदद करने को भेजा है। गौरतलब है कि उनके आने से बिहार से लगे सीमावर्ती इलाकों में और हिंदी भाषी वोटरों में तेजस्वी की अच्छी पकड़ से ममता को फायदा मिल सकता है।

मीटिंग के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि हम भाजपा को चुनाव आयोग को कण्ट्रोल करने नहीं देंगे।

आपको बता दे कि ये मीटिंग प्रदेश के सचिवालय में आयोजित की गई थी, जहाँ बंगाल के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम भी उपस्थित थे।