बंगाल में ममता को तेजस्वी का साथ, अब बन जाएगी बात?
राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने बंगाल में ममता बनर्जी को सपोर्ट करने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि हमारा पहला काम बंगाल में भाजपा को आने से रोकना है। इस फैसले को लालू यादव का बताते होने उन्होंने कहा कि लालू यादव ने उन्हें बंगाल में ममता की मदद करने को भेजा है। गौरतलब है कि उनके आने से बिहार से लगे सीमावर्ती इलाकों में और हिंदी भाषी वोटरों में तेजस्वी की अच्छी पकड़ से ममता को फायदा मिल सकता है।
"Large population of Hindi speaking people in Bengal. There are people from UP and Bihar. Laluji's direction to extend full support to Mamata. We will stand with her wherever required, in areas where there are people from Bihar, says @yadavtejashwi after meeting @MamataOfficial .
— Ishadrita Lahiri (@ishadrita) March 1, 2021
मीटिंग के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि हम भाजपा को चुनाव आयोग को कण्ट्रोल करने नहीं देंगे।
आपको बता दे कि ये मीटिंग प्रदेश के सचिवालय में आयोजित की गई थी, जहाँ बंगाल के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम भी उपस्थित थे।