NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
तेजस्वी का नीतीश पर हमला, “वे सबसे बड़े शराब माफिया हैं”

राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए, उन्हें सबसे बड़ा ‘शराब माफिया’ बताया। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के सबसे बड़े शराब माफिया (Liquor Mafia) हैं। बिहार में शराब 20 हजार करोड़ का अवैध कारोबार बन गया है। यह सर्वाधिक मुनाफे का धंधा बन गया है। नीतीश कुमार की सरकार में सत्‍ताधारी दल के कई विधायक भी नशे में बार बालाओं संग ठुमके लगाते देखे जा चुके हैं। सरकार बड़े लोगों पर कार्रवाई नहीं कर रही, केवल गरीबों-मजदूरों पर कार्रवाई कर रही है।

मंत्री ही बेच रहे शराब

तेजस्वी यादव ने आगे बोलते हुए कहा कि नीतीश प्रशासन प्रदेश में केवल गरीबों के ऊपर कार्रवाई हो रही है; जबकि सच तो ये है कि शराब बेचने का प्रमुख कारोबार इनके मंत्रियों का ही है। तेजस्वी यादेव ने आगे कहा, “नीतीश कुमार की सरकार में सत्‍ताधारी दल के कई विधायक भी नशे में बार बालाओं संग ठुमके लगाते देखे जा चुके हैं।”

भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता व नीतीश सरकार में मंत्री रामसूरत राय (Ram Surat Rai) के भाई के घर से शराब की बरामदगी पर तेजस्‍वी यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्‍होंने कहा कि सरकार ने शराबबंदी कानून का मजाक बना दिया है। तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से मंत्री रामसूरत राय को बर्खास्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वंचित समाज के लोगों को ही शराबबंदी कानून से परेशान किया जा रहा है। उन्हें जेल भेजा जा रहा है। जबकि, मंत्री और अधिकारी शराब बेच रहे हैं।