भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण ने उपभोक्ता संगठनों के पंजीकरण (संशोधन) विनियम, 2023 के मसौदे पर टिप्पणियां व प्रति टिप्पणियां प्रस्तुत करने के लिए निर्धारित समय अवधि को बढ़ाया
भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने उपभोक्ता संगठनों के पंजीकरण (संशोधन) विनियम, 2023 का मसौदा 14 सितंबर 2023 को जारी किया था। प्राधिकरण द्वारा हितधारकों से टिप्पणियां व प्रति टिप्पणियां प्राप्त करने की अंतिम तिथि प्रारंभ में 04 अक्टूबर 2023 निर्धारित की गई थी।
हितधारकों द्वारा उपर्युक्त मसौदा संशोधन पर टिप्पणियां प्रस्तुत करने हेतु समय-सीमा बढ़ाने के लिए अनुरोध किये गए थे। उनकी सहूलियत को देखते हुए फिलहाल टिप्पणियां प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2023 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
इसके अलावा, प्रति टिप्पणियां यदि कोई हों तो उन्हें 27 अक्टूबर 2023 को या उससे पहले प्रस्तुत किया जा सकता है। किसी भी स्पष्टीकरण के मामले में भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण के सलाहकार (सीएएंडआईटी) श्री आनंद कुमार सिंह से टेलीफोन: 011-23210990 या ईमेल आईडी: Advisorit@trai.gov.in पर संपर्क किया जा सकता है।