पश्चिम बंगाल की सीएम और राज्यपाल के बीच खींचतान जारी, अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ममता ने धनखड़ को कहा ‘भ्रष्ट व्यक्ति’

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्य के गवर्नर जगदीप धनखड़ के बीच जारी खींचतान कम होने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को सीएम ममता बनर्जी ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक बार फिर धनखड़ पर हमला बोला।

ममता बनर्जी ने इस दौरान आरोप लगाया, ‘गवर्नर (जगदीप धनखड़) एक भ्रष्ट व्यक्ति हैं, उनका नाम 1996 के हवाला जैन केस की चार्जशीट में था। लेकिन वो कोर्ट गए और वहां से सब मामला क्लियर हो गया था। लेकिन फिर से उसमें पीआईएल दाखिल हुई है, जिसपर फैसला नहीं आया है। पीआईएल वहां पेंडिंग है।’

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे खेद के प्रकट करते हुए कहा कि वो एक भ्रष्ट व्यक्ति हैं। उन्होंने केंद्र सरकार को भी इस दौरान नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार क्यों ऐसे गवर्नर को मंज़ूरी देती है। उन्होंने कहा कि ‘अगर केंद्र सरकार को पता नहीं है तो मैं कहती हूं कि आप चार्जशीट निकालिए। उस चार्जशीट में उनका नाम था कि नहीं था।’

ममता यही नहीं रुकी उन्होंने ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘पहले आपने कोर्ट को मैनेज किया। उसके बाद फिर कोर्ट केस हुआ। उस कोर्ट केस का अभी तक फैसला नहीं आया है।’